यह सूरज ग्रहण सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगा. जबकि दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर यह अपने चरम पर होगा, दोपहर 1 बजकर 54 मिनट तक रहेगा
Trending Photos
भोपाल: 21 जून यानी शनिवार को सूरज ग्रहण लगने वाला है. ये साल 2020 का पहला सूरज ग्रहण (Solar Eclipse) है. इसका असर केवल भारत में ही नहीं बल्कि दीगर मुल्कों में भी देखा जाएगा.
यह सूरज ग्रहण सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगा. जबकि दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर यह अपने चरम पर होगा, दोपहर 1 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.
साइंसदानों की मानें तो 21 जून को लग रहे सूरज ग्रहण को नंगी आंखों से देखने पर असर पड़ सकता है. इन फलकियाती वाकियात के ज़रिए ही सूरज और चांद को लेकर कई साइंसी पहलुओं का भी मुताला किया जा सकता है.
क्या होता है सूरज ग्रहण
जब सूरज व ज़मीन के बीच में चांद आ जाता है तो चन्द्रमा के पीछे सूरज कुछ वक्त के लिए ढक जाता है, उसी वारदात को सूरज ग्रहण कहते हैं. पृथ्वी सूरज के चारों ओर घूमती है और चांद ज़मीन के चक्कर लगाता है. कभी-कभी चांद, सूरज और ज़मीन के बीच आ जाता है. फिर वह सूरज की कुछ या सारी रोशनी रोक लेता है जिससे धरती पर साया फैल जाता है. इसे सूरज ग्रहण कहा जाता है.
Zee Salaam Live TV