कल साढ़े 12 बजे आएंगे UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे, मिलेगी डिजीटल मार्कशीट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam701805

कल साढ़े 12 बजे आएंगे UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे, मिलेगी डिजीटल मार्कशीट

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 5130481 तलबा इम्तेहानात में शामिल हुए थे जबकि इम्तेहानात के लिए कुल 5611072 तलबा ने रजिस्ट्रेशन कराए थे.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

प्रयागराजः कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के कहर के बीच यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिज़ल्ट (UP Board Results 2020) 27 जून को जारी होने जा रहा है. इसे लेकर बोर्ड (UP Board Results 2020) ने कमर कस ली है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result Time) दोपहर साढ़े बारह बजे जारी किया जाएगा. 

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट (UP Board Results 2020) को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा. इसके लिए आपको upresults.nic.in वेबसाइट पर जाने के बाद वहां मांगी गई ज़रूरी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा. 

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 5130481 तलबा इम्तेहानात में शामिल हुए थे जबकि इम्तेहानात के लिए कुल 5611072 तलबा ने रजिस्ट्रेशन कराए थे. हालांकि इनमें से 480591 तलबा बोर्ड इम्तेहानात में शामिल नहीं हुए थे.

कोरोना बोहरान के चलते इस बार डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट तलबा को दिए जाएंगे. मार्कशीट और सर्टिफिकेट को वेबसाइट से डाउनलोड करके स्कूलों से तलबा को बांटा जाएगा. ये दोनों ही अहम दस्तावेज 3 दिन के अंदर स्कूलों के प्रिंसिपल के ज़रिए से तलबा को मिल जाएंगे.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;