तस्वीरों में देखें: दुनिया की दस सबसे नायाब मस्जिदें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam736380

तस्वीरों में देखें: दुनिया की दस सबसे नायाब मस्जिदें

मस्जिदें दुनिया भर के डेढ़ अरब से ज्यादा मुसलमानों की इबादतगाह हैं और दुनिया भर में अनगिनत खूबसूरत और अज़ीम मस्जिदें हैं जो न सिर्फ रूहानियत बल्कि हुस्न से भरपूर नज़ारा भी फराहम कराती हैं.

तस्वीरों में देखें: दुनिया की दस सबसे नायाब मस्जिदें

मस्जिदें दुनिया भर के डेढ़ अरब से ज्यादा मुसलमानों की इबादतगाह हैं और दुनिया भर में अनगिनत खूबसूरत और अज़ीम मस्जिदें हैं जो न सिर्फ रूहानियत बल्कि हुस्न से भरपूर नज़ारा भी फराहम कराती हैं. तो आइए आज हम आपको दुनिया की 10 खूबसूरत/अहम मस्जिदों से रूबरू करवाते हैं.

1. मस्जिद अल हरम

fallback

शहर मक्का में मौजूद यह मस्जिद इस्लाम में एक अहम मकाम रखती है. इस मस्जिद के दरमियान में बैतुल्लाह यानी खाना-ए-काबा है जिसकी जानिब सारी दुनिया के मुसलमान नमाज़ अदा करते हैं और यहीं पर हज किया जाते हैं.

2. मस्जिद ए नबवी

मस्जिद ए नबवी मुसलमानों की वो अज़ीम तरीन और तारीखी मस्जिद है जिस की बुनियाद हज़रत मोहम्मद (स.) ने अपने मुकद्दस (पवित्र) हाथों से रखी थी. इस मस्जिद के तामीर के काम में हज़रत मोहम्मद साहब के साथ आपके सहाबा-ए-किराम ने भी हिस्सा लिया था. इस मस्जिद के 10 मीनार हैं जिनकी ऊंचाई करीब 105 मीटर यानी 344 फीट है.

3. मस्जिद अल-अक्सा:

fallback

यरूशलम में मौजूद यह मस्जिद इस्लाम मज़हब में मक्का और मदीना के बाद तीसरा सबसे मुकद्दस मकाम है. यह मस्जिद यरूशलम की सबसे बड़ी मस्जिद है. सन 2000 के बाद से यहां गैर मुस्लिमों के दाखिले पर पाबंदी है. मस्जिद अल अक्सा मुसलमानों का किबला ए अव्वल (First) यानी पहले मुसलमान मक्का के खाना-ए-काबा की बजाय मस्जिद अल अक्सा की जानिब रुख करके ही नमाज़ अदा किया करते थे.

4. शेख ज़ायद मस्जिद

यह मस्जिद यूएई के पहले सद्र (President) शेख ज़ायद बिन सुल्तान-उल-निहयान के हुक्म की तामील है. यह UAE की सबसे बड़ी मस्जिद है. इस मस्जिद के चारों कोनों पर खड़े मीनार की ऊंचाई करीब 351 फीट है और मस्जिद का सेहन 180000 मरबा फीट है, जिसमें संगेमरमर और पुच्चीकारी का काम निहायत ही खूबसूरती अंदाज़ में किया गया है. इसके अलावा 24 कैरेट सोने का चमकदार झूमर भी है. वहीं इस की एक खास बात यह भी है कि यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा हाथ से बुना हुआ कालीन बिछाया गया है. यह मस्जिद साल 2007 में बनकर मुकम्मल हुई थी. इसकी तामीरी लागत करीब 2 बिलियन दिरहम है.

5. सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद

fallback

सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद ओमान के सबसे मकबूल सियाहती मकामात (टूरिस्ट मकामात) में से एक है. यह जदीद इस्लामी फन का एक हैरतअंगेज़ नमूना है. इसके शानदार झूमर को पूरा होने में लगभग चार साल लगे थे. इस मस्जिद का इफ्तेताह साल 2001 में किया गया था यह ओमान की राजधानी मसकट में मौजूद है.

6. टुंकू मिज़ान ज़ैनुल आबिदीन मस्जिद

टुंकू मिज़ान ज़ैनुल आबिदीन मस्जिद को 'आयरन मस्जिद' के नाम से भी जाना जाता है. यह मलेशिया के पुत्राजाया में मौजूद है और यह 70 फीसद से ज्यादा पूरी तरह से स्टेनलेस स्टील से बनाई गई थी. जिसे जर्मनी और चीन से इंपोर्ट किया गया था. साल 2009 में इसकी तामीर मुकम्मल हुई थी.

7. नासिर अल-मुल्क मस्जिद

fallback

नासिर अल-मुल्क मस्जिद को 'पिंक मस्जिद' के नाम से भी जाना जाता है. यह मस्जिद ईरान के शहर शीराज़ में मौजूद है. इस मस्जिद की सबसे खास बात यह है कि इसके अंदरूनी हिस्से में रंगीन शीशों का इस्तेमान किया गया है जो इस मस्जिद को दिलकश बनाने में अहम किरदार अदा करते हैं. इसके तामीरी काम का आगाज़ 1876 में हुआ था और साल 1888 में इसकी तामीर मुकम्मल हुई थी.  

8. सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद

सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद सल्तनते ब्रूनाई की राजधानी Bandar seri Begawan में मौजूद है. यह मस्जिद ब्रूनाई के 28वें सुल्तान से जुड़ी है. इसकी तामीर साल 1958 में मुकम्मल हुई और जदीद इस्लामी तर्ज़ पर तामीर का शांदार नमूना समझी जाती है.

9. सुल्तान अहमद मस्जिद

fallback

सुल्तान अहमद मस्जिद, जिसे 'ब्लू मस्जिद' के नाम से भी जाना जाता है. यह मस्जिद तुर्की के इस्तंबोल में मौजूद है. इस मस्जिद की तामीर का काम 1609 में शुरू होकर 1616 तक में खत्म हुआ था.

10. दिल्ली जामा मस्जिद

जामा मस्जिद दिल्ली हिंदुस्तान की अहम मस्जिदों में से एक है. इस मस्जिद को मुगल शहंशाह शाहजहां ने तामीर कवाया था. इसका तामीरी काम 1656 में मुकम्मल हुआ था. यह मस्जिद हिंदुस्तान की बड़ी और मारूफ मस्जिदों में से एक है. इस की छत पर तीन गुंबद हैं और  130 फीट लंबी दो मीनार भी मस्जिद के रुख पर मौजूद हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;