नई दिल्लीः टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने सोमवार को कहा कि वह ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी उत्पाद रणनीति के तहत भारत में अपनी मध्यम आकार की सेडान यारिस की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर देगी. कंपनी ने भारतीय बाजार में मई 2018 में यारिस उतारी था. इसकी कीमत 8.75 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी थी. यह सेडान होंडा सिटी, ह्यूंदे वरना और मारुति सुजुकी सियाज के वर्ग में पेश की गई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बेची 19,800 इकाइयां
लगभग 19,800 इकाइयों की थोक बिक्री के साथ, बाजार में इसे ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली. कंपनी ने एक बयान में कहा, ’’टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 27 सितंबर, 2021 से भारत में यारिस को बंद करने की घोषणा की है. यह कदम उन्नत तकनीकों और उत्पाद की पेशकश के माध्यम से ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए टोयोटा की उत्पाद रणनीति का एक हिस्सा है.


कई कंपनियों की लोकप्रिय कारें हो चुकी हैं बंद 
यह पहला मामला नहीं है जब किसी यात्री वाहन के उत्पादन का बंद करने की कंपनी ने घोषणा की हो. वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों के बीच कम लोकप्रिय कारों के उत्पादन को ऐसे ही बंद कर देती है. अभी कुछ सप्ताह पहले फोर्ड ने भारत में अपनी सभी कारों के उत्पादन को बंद करने का ऐलान किया था. हालांकि अपने सभी कारों के उत्पादन को बंद करने की घोषणा के पहले फोर्ड ने भारत में ईको स्पोर्ट कार का उत्पादन बंद कर दिया था. इससे पहले होंडा सिविक, मारुति नैनो, मारुति ओमनी, मारुति जिप्सी और निसान की कार सन्नी के माॅडल का उत्पदन कंपनी बंद कर चुकी है. 


Zee Salaam Live Tv