नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने दिसंबर के पहले ही दिन से ट्रेनों के समय में बदलाव करना शुरू कर दिया था. इसके तहत रेलवे ने यात्रियों से निवेदन किया है कि स्टेशन जानें से पहले ट्रेनों का टाइम टेबल अवश्य देख लें. टाइम के हिसाब से ही अपना शेड्यूल बनाए और स्टेशन पहुंचे. जिससे कि कोरोना नियमों का पालन हो और संक्रमण में बेवजह की समस्या से बचे.
यह भी पढ़ेंः- जानिए कौन था भोपाल कैस कांड का आरोपी, जिसे कभी नहीं लाया जा सका भारत...
4 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
1. मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस (05269)-
3 दिसंबर को मुजफ्फरनगर से रात 9.20 पर चलेगी और तीसरे दिन सुबह 7.40 पर अहमदाबाद पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन नंबर (05270) 5 दिसंबर से अहमदाबाद से शाम 6 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 3.58 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
2.अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (02988)-
31 दिसंबर तक रोज चलेगी.
कानपुर सेंट्रल पर यह ट्रेन रात 11:10 बजे अजमेर से आएगी और 10 मिनट बाद छूटेगी.
वापसी में ट्रेन (02987) अजमेर से आने पर कानपुर सेंट्रल 2:35 बजे 10 मिनट के लिए रुकेगी.
3. जोधपुर-वाराणसी मरुधर पूजा स्पेशल (04854/04864/04866)-
अब कानपुर में रात 11:40 बजे पांच मिनट के लिए रुकेगी.
वापसी में वाराणसी से जोधपुर जाने वाली ट्रेन (04853/04863/04865)
देर रात 2 बजे कानपुर सेंट्रल पर पांच मिनट के लिए रुकेगी.
4. बीकानेर से कोलकाता जाने वाली ट्रेन (02495)
कानपुर सेंट्रल पर शाम 7.30 बजे आएगी.
वापसी में बीकानेर जाने वाली ट्रेन (02496) कानपुर सेंट्रल पर दोपहर 2.05 बजे आकर 2.15 बजे छूटेगी.
यह भी पढ़ेंः- भोपाल गैस त्रासदीः ये गलती चंद घंटों में ले गई हजारों जिंदगियां, आज तक नहीं भरे हैं जख्म
यह भी पढ़ेंः- शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा, मस्जिदों के लाउडस्पीकरों पर लगे बैन
यह भी पढ़ेंः- पाकिस्तान में जन्में धर्मपाल गुलाटी कैसे बने 'मसाला किंग', जानें अब तक का सफर
यह भी पढ़ेंः-'किसानों के साथ छल बर्दास्त नहीं', पंजाब के पूर्व CM बादल ने लौटाया पद्म विभूषण
Zee Salaam Live TV