ममता के मंत्री ने जनता को दी धमकी, 'हर बूथ की करूंगा जांच, जहां वोट नहीं, वहां बिजली पानी नहीं मिलेगा'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam861225

ममता के मंत्री ने जनता को दी धमकी, 'हर बूथ की करूंगा जांच, जहां वोट नहीं, वहां बिजली पानी नहीं मिलेगा'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बंगाल के कृषि मंत्री तपन दासगुप्ता मतदाताओं को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. तपन दासगुप्ता ने वोटर्स को धमकाते हुए कहा, "मैं बूथ-वार परिणामों की जांच करूंगा और जहां हमें कोई वोट नहीं मिलेगा, वहां न तो बिजली होगी और न ही पानी होगा.

तपन दासगुप्ता
तपन दासगुप्ता

West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी के नेता बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress ) के एक नेता अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और मतदाताओं के घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं. इस दौरान ममता सरकार के एक मंत्री तपन दासगुप्ता ( Tapan Dasgupta) ने वोटों की चाहत में नैतिकता भी भूल गए और एक चुनावी बैठक में मतदाताओं को वोट नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी तक दे डाला. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वोट नहीं तो पानी बिजली भी नहीं:  तपन दासगुप्ता
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बंगाल के कृषि मंत्री तपन दासगुप्ता मतदाताओं को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. तपन दासगुप्ता ने वोटर्स को धमकाते हुए कहा, "मैं बूथ-वार परिणामों की जांच करूंगा और जहां हमें कोई वोट नहीं मिलेगा, वहां न तो बिजली होगी और न ही पानी होगा."  ममता सरकार के मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "वे इसके लिए बीजेपी से कह सकते हैं".

क्या बोले बीजेपी IT सेल प्रमुख 
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हुगली जिले के सप्ताग्राम से विधायक और बुआ के उम्मीदवार तपन दासगुप्ता को हारने का डर सताने लगा है. उन्होंन मतदाताओं के घरों से पानी कनेक्शन काटने की धमकी दी हैं. तृणमू कांग्रेस से ऐसी ही आशा थी!

हमीदुल रहमान मतदाताओं को कह चुके हैं "गद्दार" 
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के किसी प्रत्याशी ने विधानसभा चुनावों में पार्टी को वोट न देने पर इस तरह की धमकी दी हो. उनसे पहले पहले टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान को मतदाताओं को धमकाते हुए पकड़ा गया था. दिनाजपुर में एक जनसभा में हमीदुल रहमान ने कहा, "चुनाव के बाद गद्दारों से निपटा जाएगा." हमीदुल रहमान ने लोगों को यह कहते हुए टीएमसी के लिए वोट करने के लिए कहा कि जो लोग पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी सरकार के लाभों का आनंद लेने के बाद भी "गद्दारी" करते हैं, उन्हें "गद्दार" की तरह काम दिए जाएंगे. हामिदुल रहमान ने कहा, "ममता बनर्जी की योजनाओं से सभी को फायदा हुआ है. चाहे वह टीएमसी हो या सीपीएम या बीजेपी".

LIVE TV

Trending news

;