दिल्ली में ट्रिपल मर्डर: बीवी और दो बच्चों के कत्ल से सनसनी, शौहर पर कत्ल का शक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam714078

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर: बीवी और दो बच्चों के कत्ल से सनसनी, शौहर पर कत्ल का शक

पुलिस ने आगे बताया कि आज सुबह करीब 11:30 बजे हमें पीसीआर कॉल पर निहाल विहार इलाके में कत्ल की इत्तेला मिली.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. यह मामला दिल्ली के निहाल विहार इलाके में इतवार को पेश आया है. यहां दो बच्चों समेत एक खातून की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि ये ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) मुर्दा खातून के शौहर ने ही किया है. पुलिस ने कत्ल का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. 

पुलिस ने आगे बताया कि आज सुबह करीब 11:30 बजे हमें पीसीआर कॉल पर निहाल विहार इलाके में कत्ल की इत्तेला मिली. जिसके बाद पीसीआर मुलाज़िम मौके पर पहुंचे तो देखा की इलाके के शिव राम पार्क में एक खातून और दो बच्चे मुर्दा हालत में पड़े हैं. जिसके बाद पुलिस ने थाने में इत्तेला देते हुए कत्ल का मामला दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू कर दी.

पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि खातून का शौहर घर से फरार है. पुलिस ने कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है और कत्ल के मुश्तबा इल्ज़ामात में खातून के फरार शौहर की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि मृतक खातून का नाम प्रीति (28) है और दीगर दोनों लाश खातून के ही बेटा और बेटी की हैं. बेटे की उम्र 9 साल है जबकि बेटी की उम्र सिर्फ 5 साल है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;