मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बिपल्ब देब (Biplab Kumar Deb) ने कहा कि पार्टी चाहती है कि मैं संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करुं. गौरतलब है कि त्रिपुरा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
Trending Photos
)
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब (Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb) ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल एसएन आर्या ( Governor SN Arya)को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया. त्रिपुरा में पार्टी के मामलों की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president JP Nadda) से चर्चा के लिए देब बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली गए थे. वहां पर कयास लगाए जा रहे थे कि त्रिपुरा की भाजपा इकाई में आपसी खींचतान चल रही है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बिपल्ब देब नेकहा कि पार्टी चाहती है कि मैं संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करुं. गौरतलब है कि त्रिपुरा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
सूत्रों ने बताया कि उम्मीद है कि उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा मुख्यमंत्री का प्रभार लेंगे. वर्मा त्रिपुरा के राज परिवार से जुड़े हुए हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि त्रिपुरा में भाजपा विधायक दल की बैठक शनिवार को होगी जिसमें मुख्यमंत्री बिपल्ब देब के इस्तीफे के बाद नए नेता को चुना जाएगा.
Zee Salaam