Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1033257

ऑटो से ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे बच्चे, ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत कई जख्मी

मोहनपुर के छात्रों का एक ग्रुप एक ऑटो पर सवार होकर खड़गपुर ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान गंगटा-खड़गपुर रास्ते पर नजरि गांव के पास एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

मुंगेर: बिहार के जिला मुंगेर में मौजूद गंगटा थाना इलाके में मंगलवार की सुबह छात्रों से भरे एक ऑटो और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 6 छात्र भी जख्मी हो गए. घायलों में एक छात्र की हालत संगीन बताई जा रही है. हादसे से नाराज लोग सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं.

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक और दिनों की तरह मंगलवार को भी मोहनपुर के छात्रों का एक ग्रुप एक ऑटो पर सवार होकर खड़गपुर ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान गंगटा-खड़गपुर रास्ते पर नजरि गांव के पास एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra-Nick Jonas के तलाक की खबरों पर आया मां का रिएक्शन, बताई पूरी सच्चाई

Add Zee News as a Preferred Source

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 2 छात्र ,1 छात्रा और ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 6 मजीद लोग जख्मी हो गए. मरने वालों की पहचान मोहनपुर गांव के ऋतिक कुमार (15) मनीष कुमार उर्फ चीकू (19) सोनिया कुमारी (13) और केशव कुमार (20) के बतौर हुई. मनीष ऑटो चला रहा था.

इस हादसे के बाद गुस्साए गांव वोलों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया है. गांव वालों ने ट्रक में आग लगा दी और खड़गपुर-गंगटा रास्ते को जाम भी कर दिया है. हादसे की जगह पर खड़गपुर और गंगटा थाना पुलिस कैंप कर रही है और लोगों को समझाने बुझाने में लगी है.

Zee Salaam Live TV: 

TAGS

Trending news