ट्रम्प के सुपरफैन कृष्ण राजू ने पिछले साल ही ट्रम्प की 6 फीट की मूर्ति बनवाई थी. यहां तक कि वो मूर्ति की रोज पूजा भी किया करता था.
Trending Photos
तेलंगानाः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त है. लेकिन उनके फैन उनकी कोरोना संक्रमण की पुष्टी होने के बाद से आहत है. ऐसे ही तेलंगाना में उनके सुपरफैन कृष्ण राजू अमेरिकी राष्ट्रपति के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से इतने परेशान थे कि उन्होंने ट्रम्प के स्वस्थ होने के लिए उपवास तक रखा था.
ये भी पढ़ेंः- मुंबई: बिजली सप्लाई ठप होने से थम गई ट्रेन, एग्ज़ाम हुए रद्द और अदालत की कार्रवाई भी रुकी
लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था, ट्रम्प तो आधुनिक उपचार के बाद वापस अपने चुनाव प्रचार में लग जाएंगे. लेकिन उनके सुपरफैन की उपवास के बाद हालत बिगड़ी और कार्डीयक अरेस्ट के कारण अपनी जान गंवा बैठे.
ट्रंप के लिए 6 फीट की मूर्ति बनवाई
कृष्ण राजू की मौत के बाद उनके दोस्तों ने बताया कि वे ट्रम्प के डाई-हार्ड फैन थे. उन्होंने ट्रंप के लिए पिछले साल ही 6 फीट ऊंची मूर्ति बनवाकर लगाई थी. यहां तक कि कृष्ण राजू रोज उनकी पूजा भी किया करते थे. ट्रम्प की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहे थे. यहां तक कि उन्हें रात में नींद भी नहीं आ रही थी. और अन्त में उनकी जान ही चली गई.
LIVE TV LINK