दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की तरफ से संयुक्त मोर्चा के योगेंद्र यादव, दर्शन पाल, रजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह, जोगिंदर सिंह उगराहां, राकेश टिकैत के खिलाफ NOC के नियमों के उलंघन मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: फिर बिगड़ी Sourav Ganguly की तबीयत, अपोलो अस्पताल में दाखिल
बता दें कि अब तक ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा के संबंध में 22 FIR दर्ज की गई हैं. हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा जवान घायल हो गए. इसके अलावा होम मिनिस्टर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से पूरी रिपोर्ट ली है. इस दौरान मीटिंग में आईबी के अफसर भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: लव जिहाद: नाबालिग से रेप के बाद फरार हुआ बेटा, पिता ने कहा- मुझसे करादो निकाह
इसके अलावा पुलिस ने करीब 200 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. इन सभी पर हिंसा करने और सार्वजनिक जायदाद को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों को ज़ख्मी करने का इल्ज़ाम है.
ZEE SALAAM LIVE TV