मौलाना साद के दो करीबी रिश्तेदारों में कोरोना की तस्दीक़, पूरा इलाका सील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam668566

मौलाना साद के दो करीबी रिश्तेदारों में कोरोना की तस्दीक़, पूरा इलाका सील

यूपी के सहारनपुर में दो लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं, ये लोग तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के रिश्तेदार हैं.लेकिन 'मरकज' से कनेक्शन सामने नहीं आया है.

 

मौलाना साद के दो करीबी रिश्तेदारों में कोरोना की तस्दीक़, पूरा इलाका सील

नई दिल्ली : हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के कई पॉज़टिव केस आने के बाद मामलों में इजाफा हुआ था. बुध को निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) में तबलीगी जमात के प्रोग्राम कराने वाले मौलाना साद के दो रिश्तेदारों में कोरोना की तस्कीद हुई है. फिलहाल मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. 

हालाँकि इन दोनों का दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात के जलसे से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है. लेकिन ये दोनों लोग लॉक डाउन से पहले निज़ामुद्दीन के एक होटल में रुके थे. शुरुआती जाँच में इन लोगों ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री को छुपाने की कोशिश की थी.लेकिन पुलिस ने सीडीआर के आधार पर जब इनसे पूछताछ की तो इन लोगों ने बताया की ये निज़ामुद्दीन के एक होटल में ठहरे थे और लॉक डाउन से पहले सहारनपुर वापस आए थे.

आपको बता दें कि तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद की ससुराल सहारनपुर कोतवाली मंडी क्षेत्र के दीनानाथ बाज़ार में  मौजूद मुहल्ला मुफ़्ती में है। ये दोनों युवक भी यहीं पर रहते हैं और मौलाना साद के ससुराल पक्ष की रिश्तेदारी में हैं। दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद पुलिस इंतेजामिया और सेहत महकमा की टीम ने पूरे इलाक़े को सैनिटाइज़ करने के साथ ही इस इलाक़े को हॉट स्पॉट ऐलान कर इसे सील कर दिया है.

वही सेहत महकमा ने इन दोनों के राब्ते में आए और लोगों को भी क्वॉरंटीन कर इनकी सैंपलिंग भी शुरू कर दी है. कोरोना वायरस की चपेट में आए दोनों युवकों के नाम साजिद और राशिद हैं। जो मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान के समधी के छोटे भाई हैं. फ़िलहाल दोनों को आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए ले जाया गया है. पुलिस इन दोनों के रिश्तेदारों के अलावा इनके राब्ते में आए दूसरे लोगों की खोज में जुट गई है.

Watch Zee Salaam Live TV

 

Trending news

;