जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार
Advertisement

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu & Kashmir Police) ने मंगलवार को अनंतनाग (Anantnag) जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. 

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि उनके पास से हथियार और गोला बारुद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है.

प्रवक्ता ने कहा, 'काबिले यकीन सूचनाओं के आधार पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा/बिजबेहरा इलाकों, विभिन्न स्थानों पर बनाई गई कई जांच चौकियों पर पुलिस/सुरक्षा बलों पर हमला करने की साजिश थी.'

ये भी पढ़े: Gujarat: दलित के घोड़ी चढ़ने पर विवाद; लोगों ने किया पथराव

प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने खुलासा किया कि वे जैश-ए-मोहम्मद के साथी हैं और पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के सीधे संपर्क में हैं और उन्हीं के कहने पर वे पुलिस/सुरक्षाबलों पर हमले करने जा रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘उनके खुलासे के बाद दो और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिजबेहरा इलाके में छह आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक अन्य आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया.
(इनपुट- भाषा)

Zee Salaam Live TV:

Trending news