Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1653549

Asad Ahmed: असद अहमद की कब्र के नजदीक दिखी दो महिलाएं, जानिए कौन हैं और पुलिस ने क्या पूछा?

Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद का बेटा असद अहमद (Asad Ahmed) की एनकाउंटर के बाद तदफीन हो गई है. सुबह-सुबह हुए अंतिम संस्कार में काफी तादाद में लोगों ने शिरकत की थी. फिलहाल खबर आ रही है कि असद की कब्र के पास दो महिलाएं नजर आई हैं. 

Asad Ahmed: असद अहमद की कब्र के नजदीक दिखी दो महिलाएं, जानिए कौन हैं और पुलिस ने क्या पूछा?

Asad Ahmed Ecnounter: अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का गुरुवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एनकाउंटर (Asad Ahmed Encounter) कर दिया. असद के साथ शूटर गुलाम को भी एसटीएफ ने ढेर कर दिया. दोनों के ऊपर 5-5 लाख रुपये का इनाम भी रखा हुआ है. अतीक के बेटे असद की लाश लेने के लिए उसके फूफा झांसी पहुंचे थे. लाश को झांसी से प्रयागराज लाने के बाद असद की कसारी मसारी कब्रिस्तान तदफीन कर दी गई. 

बताया जा रहा है कि असद की लाश को झांसी से प्रयागराज लाकर सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया, ना कि उसको घर पर. इस दौरान असद अहमद के कुछ रिश्तेदार भी मौजूद रहे हालांकि अतीक अहमद और उसकी पत्नी इस दौरान शामिल नहीं रहे. हालांकि अतीक अहमद जनाजे में शिरकत के लिए अदालत में अर्जी लगाई थी लेकिन शुनवाई नहीं होने की वजह से इजाज़त नहीं मिली और घर वालों ने असद की तदफीन कर दी. 

हाल ही में खबर सामने आई है कि अतीक के बेटे असद की कब्र के पास दो महिलाएं नजर आई हैं. जिसके बाद पुलिस ने उन महिलाओं को बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि ये दोनों महिलाएं अतीक अहमद रिश्तेदार थीं और पुलिस ने इनसे अतीक की पत्नी शाइस्ता को लेकर सवाल पूछे थे. बता दें कि पुलिस शाइस्ता परवीन की भी तलाश कर रही है. 

Add Zee News as a Preferred Source

बेटे के एनकाउंटर की खबर के बाद से अतीक अहमद पूरी तरह टूट गया है. वो सदमें में है. मीडिया से बात करते हुए अतीक अहमद ने कहा कि योगी जी मिट्टी में मिलाना चाहते थे और हम मिट्टी मिल गए हैं. इसके अलावा एक और मौके पर मीडिया ने अशरफ और अतीक अहमद को घेर लिया और उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे. हालांकि अतीक अहमद ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. हालांकि अशरफ ने जवाब देते हुए कहा कि अल्लाह की चीज थी और अल्लाह ने वापस ले ली है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

About the Author

TAGS

Trending news