Russia-Ukraine war update: रूस और यूक्रेन के बीच वॉर का आज तीसरा दिन है. अब तक यूक्रेन काफी नुकसान हो चुका है. रूस पर कई देश प्रतिबंध लगा कर सैन्य कार्रवाई को रोकने की कोशिशो में लगे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच वॉर (Russia-Ukrain war) का आज तीसरा दिन है. अब तक यूक्रेन काफी नुकसान हो चुका है. रूस पर देश कई प्रतिबंध लगा कर सैन्य कार्रवाई को रोकने की कोशिशो में लगे हैं. लेकिन इस मामला का कोई हल निकलने का नाम नहीं ले रहा है. कई लोगों को मानना है कि इस वॉर से सीधे तौर पर तेल कीमतों पर भी असर पड़ने वाला है.
कितना हुआ नुकसान
यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. अपने नुकसान की जानकारी देते हुए युक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने कहा है कि रूस के इस हमले में 198 लोग मारे गए हैं, और एक हज़ार से ज्यादा लोग घायल हैं. शनिवार को जारी किए गए बयान में ल्याशको ने कहा कि मरने वालों में कुछ बच्चे भी हैं. लेकिन अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि मरने वालों में कितने सैनिक और कितने आम लोग हैं?
राष्ट्रपति मे यूक्रेन छोड़ने की सलाह को ठुकराया
आपको बता दें रूस और यूक्रेन की जंग का आज तीसरा दिन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से देश छोड़ने का अनुरोध किया था जिस पर जेलेंस्की कहा था कि उन्हें देश से बाहर नहीं जाना है बल्कि उन्हें लड़ने के गोला बारूद चाहिए.
पुतिन के प्रस्ताव को किया स्वीकार
शुनिवार को जेलेंस्की के प्रेस सचिव सर्गेई निकिफोरोव ने कहा कि कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिनीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतिन के प्रस्ताव को मान लिया है. वह युद्ध विराम और बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- "मुझे इल्जामों का खंडन करना होगा कि हमने बातचीत करने से इंकार कर दिया है. यूक्रेन हमेशा शांति और युद्धविराम पर बातचीत के लिए तैयार है. यह हमारे स्थायी हालात हैं. हमने रूस के राष्ट्रपति के प्रस्ताव को कुबूल कर लिया है"
यह भी पढ़ें: आपकी रसोई पर गिरेगा "रूस यूक्रेन जंग का बम", मिसाइल की तरह ऊपर जाएंगी तेल की कीमतें
आपको बता दें हालही में खबर आई थी कि यूक्रेन के राष्ट्रपति को एक बंकर में शिफ्ट कर दिया गया है. कई जानकारों का मानना है कि यूक्रेन दूसरे देशों से हथियार लेने की कोशिशों में लगा हुआ है. आज राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि "जो लोग हमारी मदद करना चाहते हैं, हम उन्हें हथियार देंगे. हमें इस युद्ध को रोकने की ज़रूरत है, हम शांकि से रह सकते हैं".
देखिए वीडियो