उन्होंने आगे कहा, "हिंदुस्तान-चीन पर बात कर सकते हैं लेकिन जब जवान चीन का सामना कर रहे हैं, उस वक्त ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे पाकिस्तान और चीन को खुशी हो."
Trending Photos
नई दिल्ली: साबिक कांग्रेस सद्र राहुल गांधी लद्दाख मामले पर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी और मरकज़ी हुकूमत को घेर रहे हैं. उन्होंने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर चीन के सामने सरेंडर का इल्ज़ाम लगाया था. जिस पर अब मरकज़ी वज़ीरे दाखिला अमित शाह ने करारा जवाब दिया है. अमित शाह ने राहुल गांधी पर चर्चा से डरने का इल्ज़ाम लगाया है.
अमित शाह ने कहा, पार्लियामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइये, करेंगे. 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाएं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस वक्त एक छिछली सोच वाली सियासत में शामिल हैं.
उन्होंने आगे कहा, "हिंदुस्तान-चीन पर बात कर सकते हैं लेकिन जब जवान चीन का सामना कर रहे हैं, उस वक्त ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे पाकिस्तान और चीन को खुशी हो."
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और राहुल को खुद इस बारे में सोचना चाहिए. उनकी इस बात को पाकिस्तान और चीन में लोग हैशटैग बनाकर इस्तेमाल कर रहे थे. कांग्रेस को इसके बारे में सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता का हैशटैग चीन-पाकिस्तान को बढ़ावा देता है. वह भी ऐसे बोहरान के वक्त में.
शाह ने कहा, "हुकूमत हिंदुस्तान मुखालिफ प्रोपगेंडा से लड़ने में अहल है लेकिन यह देखकर दुख होता है कि इतनी बड़ी पार्टी के साबिक सद्र ऐसी 'ओछी' सियासत करते हैं."
Zee Salaam Live TV