अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पर MHA ने दिया बयान, कहा- अब तक नहीं हुआ टेस्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam725679

अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पर MHA ने दिया बयान, कहा- अब तक नहीं हुआ टेस्ट

बता दें कि अमित शाह का 2 अगस्त को कोरोना वायरस टेस्ट पॉज़िटिव आया था. 55 साल के शाह ने अपने ऑफिशियली ट्विटर हैंडल पर खुद के पॉज़टिव आने की जानकारी दी थी. 

अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पर MHA ने दिया बयान, कहा- अब तक नहीं हुआ टेस्ट

नई दिल्ली: वज़ीरे दाखिला अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दिल्ली भाजपा के साबिक चीफ मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की. हालांकि न्यूज़ ऐजेंसी ANI ने MHA के हवाले से बताया है कि अमित शाह का अभी तक कोरोना टेस्ट ही नहीं किया गया है. इस खबर के सामने के साथ ही मनोज तिवारी ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

मनोज तिवारी ने ट्वीट में कहा था कि, " मुल्क के यशस्वी वज़ीरे दाखिला अमित शाह का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है." बता दें कि अमित शाह का 2 अगस्त को कोरोना वायरस टेस्ट पॉज़िटिव आया था. 55 साल के शाह ने अपने ऑफिशियली ट्विटर हैंडल पर खुद के पॉज़टिव आने की जानकारी दी थी. 

उन्होंने कहा था कि ,"कोरोना की शुरूआती अलामात दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में दाखिल हो रहा हूं. मेरी गुज़ारिश है कि आप में से जो भी लोग गुज़िश्ता कुछ दिनों में मेरे राब्ते में आए हैं, बराए मेहरबानी खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं."

Trending news

;