3 माह तक गरीबों को हर महीने मिलेगा मुफ्त राशन: मरकज़ी वज़ारते दाखिला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam667645

3 माह तक गरीबों को हर महीने मिलेगा मुफ्त राशन: मरकज़ी वज़ारते दाखिला

मुल्क में लॉकडाउन के चलते हुकूमतें ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही है.

3 माह तक गरीबों को हर महीने मिलेगा मुफ्त राशन: मरकज़ी वज़ारते दाखिला

नई दिल्ली: मुल्क में लॉकडाउन के चलते हुकूमतें ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही है. इसी सिम्त में वज़ारते दाखिला ने गरीबों को तीन माह तक हर महीने 5 किलो मुफ्त राशन देने का फैसला किया है.  यह जानकारी मंगल को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वज़ारते दाखिला की ज्वाइंट सैक्रेटरी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने तक 5 किलो राशन उनकी पसंद के हिसाब से गेहूं और चावल मुफ्त देने दिया जाएगा.

इस दौरान वज़ारते सेहत के ज्वाइंट सैक्रेटरी लव अग्रवाल ने मुल्क में कोरोना की हालत बयान करते हुए बताया कि अब तक 1,036 लोग कोरोना बीमारी से ठीक हो चुके हैं जिनमें कल (13 मार्च को) एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए हैं और अब तक पूरे मुल्क में कोरोना के 10,363 मामले सामने आए हैं. वहीं अगर बात गुज़िश्ता 24 घंटों की करें तो 1,211 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं और 31 मौतें हुई हैं, जिसके बाद मरने वालों की कुल तादाद 339 हो चुकी है. अग्रवाल ने मज़ीद कहा कि अगर किसी इलाके में 28 दिनों तक कोरोना का कोई नया मामला नहीं आता है, तो ऐसे हालात में हम कह सकते हैं कि हम वायरस की चेन को तोड़ने में कामयाब रहे.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;