बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर वज़ीरे दाखिला अमित शाह ने ली समीक्षा मीटिंग
Advertisement

बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर वज़ीरे दाखिला अमित शाह ने ली समीक्षा मीटिंग

वज़ीरे दाख़िला अमित शाह ने बीएसएफ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर बीएसएफ से जानकारी ली

बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर वज़ीरे दाखिला अमित शाह ने ली समीक्षा मीटिंग

नई दिल्ली : कोरोना को लेकर मरकज़ी हुकूमत अलर्ट है. कोई भी चूक इस वक्त हुकूमत को परेशानी में डाल सकती है जिसको लेकर वज़ीरे दाखिला ने बीएसएफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए भारत - पाकिस्तान और भारत -बांग्लादेश बॉर्डर को लेकर बीएसएफ कमांड और सेक्टर मुख्यालय के साथ सिक्योरिटी का जायजा लिया.

वज़ीरे दाख़िला अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यह आदेश दिए हैं कि बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई जा सकती है, खास तौर से ऐसे एरिए जो डेवलप नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह भरोसा दिया जाए कि बॉर्डर पार किसी भी तरह का मूवमेंट नहीं है.

वज़ीरे दाख़िला ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों के किसानों को COVID -19 के बारे में तालीम दी जानी चाहिए. और इन इलाकों में कोरोना वायरस के इन्फेक्शन को रोकने के लिए एहतियात बरतने के उपाय भी बताएं. इसके साथ ही जिला इंतेजामिया के साथ तालमेल बिठाकर बीएसएफ यह देखे कि लोग अनजाने में बॉर्डर क्रॉस ना करें.

 वज़ीरे दाखिला अमित शाह ने कोविड-19 महामारी के बीच हुए लॉकडाउन के दौरान बीएसएफ के किए कामों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि बीएसएफ बड़ी एनर्जी के साथ इससे निपटने के लिए ये काम किए हैं जो तारीफे क़ाबिल है...

1- वज़ारते सेहत के आदेशों के मुताबिक जागरूकता मुहिम
2- गांवों में जहां भी मुमकिन हो , सफाई की कोशिशों के बारे में बताना
3-हैंड वॉश के लिए फेस मास्क और साबुन मुहैया कराना
4- दूरदराज के गांवों, प्रवासी मजदूरों , दैनिक वेतन भोगियों और बॉर्डर इलाकों में फंसे ट्रक ड्राइवरों समेत जरूरतमंदों को राशन, पीने योग्य पानी और मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराना

वज़ीरे दाखिला अमित शाह की समीक्षा मीटिंग में  केंद्रीय गृह सचिव, सचिव (सीमा प्रबंधन) और डीजी, बीएसएफ के साथ जी किशन रेड्डी औऱ नित्यानंद राय भी मौजूद रहे

Watch Zee Salaam Live

Trending news