क्या रद्द होगा Ind-Pak मैच? जम्मू-कश्मीर में हालात को लेकर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान
बता दें कि ICC T20 World Cup में भारत अपना पहला मुकाबले पाकिस्तान के साथ खेलेगा. हालांकि आज यानी 17 अक्टूबर से क्वालिफाइंग राउंड के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है.
नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत का पहला मुकाबला धुरविरोधी पाकिस्तान से खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं लेकिन इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिज सिंह (Giriraj Singh) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने भारत पाकिस्तान मैच को लेकर कहा है कि एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है.
गिरिराज सिंह ने कहा,''आतंकवाद का चेहरा अब साफ होगा. आने वाले समय में कांग्रेस का नामोनिशान ही भारत की जमीन से साफ हो जाएगा. जम्मू कश्मीर में हो रहे हिंदुओं पर हमले को देखते हुए आने वाले दिनों में होने वाले भारत पाकिस्तान के बीच मैच पर एक बार पुनर्विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि रिश्ते अभी अच्छे नहीं हैं. इसलिए मैच पर दोबारा गौर करने की जरूरत है.
यह भी देखिए: India Pakistan मैच वाले दिन सानिया मिर्जा उठाएंगी बड़ा कदम, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
बता दें कि ICC T20 World Cup में भारत अपना पहला मुकाबले पाकिस्तान के साथ खेलेगा. हालांकि आज यानी 17 अक्टूबर से क्वालिफाइंग राउंड के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. पहले दिन दो मुकाबले खेले जाने हैं. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को करनी थी और सभी मैच भारतीय स्टेडियम्स में खेले जाने थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसको UAE और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया है. अब टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले जाएंगे.
ZEE SALAAM LIVE TV