Russia Ukraine War: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने जंग पर अपनी राये रखते हुए कहा कि यह बंद होनी चाहिए, एक छोटे से देश पर रूस वही काम कर रहा है जिस तरह बड़ी मछली छोटी मछली को खाती है. केंद्रीय मंत्री ने इस जंग के लिए रूस को जिम्मेदार बताते हुआ कहा कि यह जंग अब खत्म होनी चाहिए
Trending Photos
नई दिल्ली: रूस और अमेरिका दरमियान चल रही जंग से पूरी दुनिया परेशान है और सभी लोग यही दुआ कर रहे हैं कि किसी तरह यह जंग थम जाए और हालात नॉर्मल हो जाएं लेकिन कुछ भी ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है. बल्कि दिन-ब-दिन हालात और बिगड़ते जा रहे हैं, दोनों मुल्क अपनी-अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. इस सबके बीच सबसे ज्यादा परेशानी यूक्रेन के लोगों और वहां पर पढ़ाई कर रहे देशों के लोगों को हो रही है.
सिर्फ दो देशों के बीच नहीं होती जंग
यूक्रेन में भारी तादाद में हिंदुस्तानी छात्र भी शामिल हैं, उन्होंने वहां के हालात बहुज नज़दीक देखा और खतरे में जी रहे थे लेकिन बहुत केंद्र सरकार ने कदम उठाते हुए उनकी घरवापसी शुरू करा दी है. वहां लौट रहे लोग भारतीय सरकार की खूब तारीफ कर रहे हैं और शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं लेकिन भारत या फिर किसी भी देश की परेशानी यहां पर खत्म नहीं हो जाती कि वो अपने देश के लोगों के वापस बुलाले. क्योंकि जंग सिर्फ दो मुल्कों के बीच ही नहीं होती बल्कि वो अन्य देशों पर भी अपनी तबाही के निशान छोड़ जाती है.
गोला-बारूद के अलावा इस खतरनाक चीज से जंग लड़ रहे हैं देश, हथियारों से भी है खतरनाक
"रशिया का खराब हो गया है ब्रेन..."
इसी सिलसिले में जी सलाम ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से खास बातचीत की तो उन्होंने अपने शायराना अंदार में बात की शुरुआत करते हुए कहा,"रशिया का खराब हो गया है ब्रेन और परेशान है यूक्रेन." केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूक्रेन की जनता पर भारी असर हो रहा है. रूस ने जानबूझकर हमला करने की कोशिश की है. वहां के लोगों की जिंदगी पर गहरा असर डाला है.
"छोटी मछली को खा रही है बड़ी मछली"
उन्होंने इस जंग पर अपनी राये रखते हुए कहा कि यह बंद होनी चाहिए, एक छोटे से देश पर रूस वही काम कर रहा है जिस तरह बड़ी मछली छोटी मछली को खाती है. केंद्रीय मंत्री ने इस जंग के लिए रूस को जिम्मेदार बताते हुआ कहा कि यह जंग अब खत्म होनी चाहिए. इस दौरान एडिटर इरफान शेख ने सवाल पूछा कि क्या भारत इन दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कर सकता है? क्या रूस के राष्ट्रपति पुतिन हमारे देश के पीएम मोदी की बात मानंगे?
भारत-चीन पर गिर सकता है स्पेस स्टेशन? अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस ने दी धमकी
"पूरी दुनिया रूस के खिलाफ"
इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हां इसमें कोई शक नहीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शांति की भूमिका देने वाले हैं और पुतिन के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं. इसके अलावा दोनों नेताओं की फोन पर भी बात हुई है और इसके लिए पीएम मोदी ने अपील की है. मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द रूस इस बात को मानेगा और उसे मानना चाहिए. क्योंकि रूस ने यह गलत कदम उठाया है, पूरी दुनिया रूस के इस कदम के खइलाफ है.
"छात्रों के साथ-साथ जॉब्स करने वालों को भी भारत बुलाना चाहिए"
केंद्रीय मंत्री ने इस बीच यूक्रेन में फंसा भारतीय छात्रों को लेकर कहा कि वहां पर फंसे भारतीय छात्रों के साथ भारतीय सरकार खड़ी है. इसके अलावा उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि ना सिर्फ छात्र बल्कि वहां पर कारोबार या जॉब्स करने वालों लोगों को वापस लाना चाहिए.
देखिए इंटरव्यू: