इस मौके पर नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi ) ने पूरे मुल्क को भाई दूज की नेक ख्वाहिंशात पेश की और कहा कि इस तरह की परंपराओं और त्योहारों ने देश को ’’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ बनाया है.
Trending Photos
)
नई दिल्लीः केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi ) और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री (एमओएस) साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने शनिवार को भाई दूज मनाया. इस मौके पर नकवी ने पूरे मुल्क को भाई दूज की नेक ख्वाहिंशात पेश की और कहा कि इस तरह की परंपराओं और त्योहारों ने देश को “एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ बनाया है. उन्होंने कहा कि साध्वी जी (Sadhvi Niranjan Jyoti) हर साल मुझसे मिलने आती हैं और मुझे आशीर्वाद देती हैं, चाहे वह रक्षा बंधन का मौका हो या भाई दूज का. मैं इसके लिए उनका बहुत शुक्रगुजार हूं. आपके अपार स्नेह एवं आशीर्वाद का शुक्रिया. समाज के कमजोर, पिछड़े, जरूरतमंद तबकों एवं भारतीय संस्कृति, संस्कारों और समावेशी विकास के कार्यों को और ऊर्जा देने की ईश्वर आपको ताकत दें. भाई-बहन के प्यार की अलामत भाई दूज का त्यौहार आज पूरे मुल्क में मनाया जा रहा है. इस दिन, बहनें अपने भाइयों के लिए टीका लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुखी जिंदगी की प्रार्थना करती हैं और भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं.
साध्वी ने मुख्तार के लंबी उम्र की दुआ की
नकवी के लंबी उम्र की कामना करते हुए, ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने कहा कि मैं उनके लंबे जीवन की कामना करती हूं, वह सेहतमंद रहें और इस मुल्क को तरक्की की राह पर ले जाएं. भारत कई परंपराओं और संस्कृतियों का देश है. आज का दिन एक भाई और बहन के बीच के रिश्तों की निशांदेही और उसे निभाने के लिए हमें प्रेरित करता है. ऐसी परंपराएं हमारे देश को एक साथ बांधती हैं.
Zee Salaam Live Tv