दिल्ली ख़्वातीन सिपाही की अनोखी पहल, ज़रूरतमंदों को बांटने के लिए थाने में बना रहीं मास्क
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam666459

दिल्ली ख़्वातीन सिपाही की अनोखी पहल, ज़रूरतमंदों को बांटने के लिए थाने में बना रहीं मास्क

गुड़िया ,सुन्नी और नीलम नाम की ख़्वातीन ने अनोखी पहल शुरू की गरीबों के लिए थाने में बना रहीं मास्क

 

दिल्ली ख़्वातीन सिपाही की अनोखी पहल, ज़रूरतमंदों को बांटने के लिए थाने में बना रहीं मास्क

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से एहतियात बरतने के लिए हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया लॉकडाउन है. हालांकि लॉकडाउन से हुई परेशानियों के चलते कई बार पुलिस लोगों के गुस्से का शिकार हुई. लेकिन इस संजीदा दौर में पुलिस लोगों के लिए मसीहा बन कर उभरी है. इसी सिम्त में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की खातून सिपाही इन दिनों गरीबों को मास्क तकसीम कर रहीं हैं.

ये ख़्वातीन सिपाही ड्यूटी के बाद मास्क बना कर गरीबों को बांटतीं हैं.रोजाना तकरीबन डेढ़ सौ से 200 मास्क बना लेती हैं.उनका कहना है कि कुछ लोग जिन्हें मास्क नहीं मिल पा रहा या फिर मास्क नहीं खरीद सकता या जो लोग थाने में बिना मास्क में आ जाते हैं उन्हें ये मास्क दिया जाता है.ये तीनो ख़्वातीन पुलिस अहलकार ग्रेटर कैलाश थाने में तैनात हैं.

इस संजीदा हालात को देखते हुए कॉन्स्टेबल सुन्नी को मास्क बनाने का आइडिया आया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 112 नंबर पर एक कॉल आया कि मार्केट में मास्क नहीं मिल रहे हैं. जिसके बाद सुन्नी ने अपनी साथी कॉन्स्टेबल  गुड़िया से मास्क बनाने की बात की फिर दिनों ने अपने एसएचओ से मास्क बनाने की बात बताई. इजाज़त मिलने के बाद कॉन्स्टेबल सुन्नी अपने घर से सिलाई मशीन लाई ओर मास्क बनाना शरू कर दिया. 

गुड़िया ,सुन्नी की इस पहल के बाद नीलम भी मास्क बनाने की मुहिम में जुड़ गईं. ये रोज़ाना 150 से 200 मास्क बनाती हैं और गरीबों में बांटती हैं. हालांकि मास्क बनाने के लिए कपड़ो का इंतजाम करना किसी चुनौती से कम नही था. थाने के एसएचओ ने इस परेशानी को समझते हुए  RWA से बात की और कपड़ों का इंतेजाम किया.

बता दें कि थाने में मास्क बनाने के दौरान सिक्योरिटी के सभी मानकों का खयाल किया जाता है. कपड़ो को सनेटाइज़ करके मास्क बनाना जाता है. हालांकि इस थाने में एसएचओ की पहल पर सेनेटाइज़र भी बना कर गरीबो में बांटा जा रहा है. पब्लिक डीलिंग के चलते थाने के गेट पर सेनिटाइज़र टनल भी बनाया गया.

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news

;