Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1036806

विमान में हंगामा कर रहा था यात्री; रनवे से वापस आकर यात्री को नीचे उतारा

यह घटना शुक्रवार सुबह गुवाहाटी-दिल्ली विमान एसजी 8169 पर हुई जब विमान रनवे पर था. बाद में यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सौंप दिया गया. 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः गुवाहाटी हवाई अड्डे (Guwahati Airport) पर शुक्रवार को एक पुरुष यात्री को खराब व्यवहार के लिए स्पाइसजेट के विमान (Spicejet Flight) से उतार दिया गया और उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों को सौंप दिया गया. एयरलाइन ने यह जानकारी दी है. यह घटना शुक्रवार सुबह दिल्ली जा रहे विमान एसजी 8169 पर हुई जब विमान रनवे पर था. एयरलाइन ने इतवार को जारी बयान में बताया कि यात्री को इसलिए उड़ान से उतार दिया गया था क्योंकि वह बार-बार अपनी सीट से उठ रहा था और हंगामा कर रहा था. 

सह-यात्रियों ने किया साथ में यात्रा करने से इंकार 
बयान में कहा गया कि उसे शांत कराने की कोशिशें बेकार गईं और साथी यात्रियों ने चालक दल के सदस्यों को बताया कि वह उक्त यात्री के साथ यात्रा करने के लिए तैयार नहीं हैं. इसमें बताया गया कि विमान को वापस बाड़े में लाया गया जहां हवाई अड्डा सुरक्षा अधिकारियों ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों के साथ यात्री को विमान से उतारा और उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप दिया. बाद में, विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. यह साफ नहीं हो पाया कि उपद्रवी यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई या नहीं.

Zee Salaam Live Tv

Add Zee News as a Preferred Source

TAGS

Trending news