मथुरा से सटे राजस्थान बॉर्डर पर यूपी के सैंकड़ो मज़दूरों का जमावड़ा लग गया. ये सभी राजस्थान से यूपी में दाखिल होकर अपने आबाई घर जाना चाहते थे. राजस्थान पुलिस इन्हें यूपी की सरहद में दाखिल करा रही थी.
Trending Photos
कन्हैया लाल शर्मा/ मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के बॉर्डर पर मुहाजिर मज़दूरों के दाखिल को लेकर दोनों सूबों की पुलिस ही आपस में भिड़ गई. मथुरा के थाना मगोर्रा इलाके में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) मुहाजिर मज़दूरों को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सरहद में दाखिल करा रहा थी. इस बात को लेकर यूपी पुलिस (Up Police) के अफसरों ने ऐतराज़ जताया. देखते-देखते दोनों सूबों की पुलिस में टकराव हो गया. इस वारदात में यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) के दो दारोगा और कुछ सिपाही ज़ख्मी हो गए. दोनो सूबों के सीनियर पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंच हालात पर काबू पाया.
दरअसल कोरोना वायरस की वहज से चल रहे मुल्कगीर लॉकडाउन (Lockdown) से सभी सूबों ने दूसरे सूबे से लगने वाली अपनी सरहदों को सील किया है. बगैर मेडिकल चेकअप और मुनासिब इंतेज़ाम के सुबे से बाहर से आने वाले लोगों को अपनी हद में दाखिन नहीं करने दे रहे. इसी वजह से मथुरा से सटे राजस्थान बॉर्डर पर यूपी के सैंकड़ो मज़दूरों का जमावड़ा लग गया. ये सभी राजस्थान से यूपी में दाखिल होकर अपने आबाई घर जाना चाहते थे. राजस्थान पुलिस इन्हें यूपी की सरहद में दाखिल करा रही थी.
मथुरा के डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि 7-8 तारीख से मजदूरों का दोनों सूबों में आदान-प्रदान चल रहा था. इसे 9 मई की रात बंद कर दिया गया था. बदकिस्मती से अगले दिन सुबह राजस्थान पुलिस के कुछ अफसरों का हमारे पुलिस अफसरों के साथ तनाज़ा हो गया, जिसे सुलझा लिया गया है. अब तय हो गया है कि जब तक हालात साफ न हों, कोई मज़दूर सरहद पार नहीं भेजा जाएगा. अब कोई तनाज़ा नहीं है.
Zee Salaam Live TV