अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ अच्छे संबंध हैं और वह जनवरी 2019 में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मुखिया द्वारा आयोजित विपक्ष की एक बड़ी बैठक में भी शामिल हुए थे.
Trending Photos
कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए प्रचार करेंगी (West Bengal CM Mamata Banerjee will participate in Election campaign of Samajwadi Party in UP) और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस उस राज्य में चुनाव नहीं लड़ेगी. सपा के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने मंगलवार को यह बात कही. उत्तर प्रदेश से सोमवार को लौटे नंदा ने इस मुद्दे पर बनर्जी के साथ उनके आवास पर एक घंटे तक बैठक की. नंदा ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी और भाजपा के खिलाफ लड़ाई में समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी.
ममता बनर्जी लखनऊ और वाराणसी में करेंगी सपा का प्रचार
ममता बनर्जी लखनऊ और वाराणसी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ वर्चुअल प्रचार करेंगी. वह आठ फरवरी को लखनऊ में होंगी और एक वर्चुअल प्रचार में शामिल होंगी. वह फिर अखिलेश के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगी. उन्होंने कहा कि बनर्जी फरवरी के आखिर में वाराणसी का भी दौरा करेंगी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है. नंदा ने कहा कि वह (बनर्जी) एक वर्चुअल बैठक के लिए वाराणसी जाएंगी. कोविड रोधी प्रतिबंधों के कारण चुनाव प्रचार अधिकांशतः वर्चुअल रूप से किया जा रहा है.
भाजपा के खिलाफ बंगाल में लड़ाई लड़ चुकी हैं ममता
उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीट के लिए सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च तक मतदान होगा. नंदा ने कहा, “ममता बनर्जी एक मजबूत नेता हैं और जिस तरह से उन्होंने भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी और 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उसे हराया, वह पूरे विपक्ष के लिए एक सबक है. उनकी लड़ाई अभूतपूर्व थी. पूरे देश ने उस लड़ाई को देखा जो उन्होंने भाजपा के रथ के खिलाफ लड़ी थी.
अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के हैं अच्छे संबंध
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव के ममता बनर्जी के साथ अच्छे संबंध हैं और वह जनवरी 2019 में तृणमूल कांग्रेस की मुखिया द्वारा आयोजित विपक्ष की एक बड़ी बैठक में भी शामिल हुए थे. पूर्ववर्ती वाम मोर्चा शासन के दौरान पश्चिम बंगाल में सबसे लंबे समय तक सेवा करनेवाले मत्स्य मंत्रियों में से एक नंदा ने 2010 में अपनी पश्चिम बंगाल सोशलिस्ट पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया था.
Zee Salaam Live Tv