125 कांग्रेस कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी, 50 महीला उम्मीदवार, उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां को टिकट
Advertisement

125 कांग्रेस कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी, 50 महीला उम्मीदवार, उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां को टिकट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिनमें 50 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

125 कांग्रेस कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी, 50 महीला उम्मीदवार, उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां को टिकट

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिनमें 50 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. प्रियंका गांधी ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से इन उम्मीदवारों की सूची जारी की और विशेष रूप से 50 महिला उम्मीदवारों के नामों का जिक्र किया.

कुछ महीने पहले 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान शुरु करते हुए प्रियंका गांधी ने घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए जो पहली सूची जारी की है उनमें पार्टी विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के साथ ही पांखुड़ी पाठक, सदफ़ जाफर और विभिन्न क्षेत्रों में संघर्षरत कुछ अन्य महिलाएं शामिल हैं. 

उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता की मां को भी टिकट दिया गया है. प्रियंका ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर रही है जिसमें 50 महिलाएं हैं. हमने प्रयास किया है कि नयी राजनीति की कोशिश करने वाली महिलाओं को टिकट दिया जाए.' 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा। 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे.
(इनपुट- भाषा)

Zee Salaam Live TV: 

Trending news