UP Assembly Election 2022: अमित शाह ने कहा कि आज आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी की संगे बुनियाद रखी जा रही है. जिस आजमगढ़ को सपा शासन में दुनियाभर में कट्टरवादी सोच और आतंकवाद की पनाहगार के रूप में जाता था
Trending Photos
आज़मगढ़: उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने वाले हैं. इसके मद्देनज़र बीजेपी रियासत की सत्ता में वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है और पार्टी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत भी झोंक दी है. इसी कड़ी में मरकज़ी वजअमित शाह (Amit Shah) और सीएम योगी अखिलेश यादव के गढ़ आज़मगढ़ (Azamgarh) में रैली की. रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि इस बार सभी की सभी आजमगढ़ की विधान सभा सीटों पर कमल खिलने वाला है.
अमित शाह ने कहा कि आज आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी की संगे बुनियाद रखी जा रही है. जिस आजमगढ़ को सपा शासन में दुनियाभर में कट्टरवादी सोच और आतंकवाद की पनाहगार के रूप में जाता था, उसी आजमगढ़ की धर्ती पर आज मां सरस्वती का धाम बनाने का काम होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli को लेकर Shahid Afridi ने दिया बड़ा बयान; Rohit के लिए कही यह बात
अमित शाह ने संबोधन के दौरान ये भी कहा कि मैंने सीएम योगी को पूछा मंच तो यहां है आजमगढ़ की यूनिवर्सिटी कहां बनाई है तो सीएम योगी ने कहा कि यूनिवर्सिटी और मंदिर यहीं बनेगा. सीएम योगी को सुझाव देना चाहता हूं इसी यूपी की भूमि से विदेशी आक्रांताओ को खदेड़ने का काम महाराज सुहेलदेव ने किया था. इस यूनिवर्सिटी का नाम महाराज के नाम रखते हैं तो बहुत बड़ी बात होगी. हमारे घोषणा पत्र में हमने कहा था कि दस विश्वविद्यालय बनाएंगे. आज यहां आया हूं तो हमारा दस विश्वविद्यालय बनाने का काम पूरा हो गया है.
अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को माफिया राज से मुक्ति दिलाने का काम योगी जी की सरकार ने किया है. आजमगढ़ इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि कैराना से लोग पलायन कर रहे थे. बेटियों की उच्च शिक्षा नहीं हो पाती है. आज माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर चले गए हैं. अब यहां कानून का राज है. वज़ीरे दाखिला ने कहा कि 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश, देश की छठी अर्थव्यवस्था थी, आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था उत्तर प्रदेश की है. प्रदेश की जीडीपी 10,90,000 करोड़ था, आज 21,31,000 करोड़ करने का काम हुआ है.
अमित शाह ने खिताब के दौरान कहा कि आपको भाजपा का JAM चाहिए या फिर समाजवादी पार्टी का. उन्होंने दोनों पार्टियों के JAM की फुलफॉर्म अलग-अलग बताई और कहा कि भाजपा के JAM का अर्थ है- जन धन खाते, आधार कार्ड और हर व्यक्ति को मोबाइल. वहीं समाजवादी पार्टी के JAM का अर्थ है- 'जिन्ना, आजम, मुख्तार'.
Zee Salaam Live TV: