भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक वाट्सएप ग्रुप में हिंदू देवी-देवताओं और ब्राहम्णों के खिलाफ टिप्पणी करने पर एक टीचर को निलंबित करने का मामला सामने आया है. भदोही के  ज्ञानपुर खंड विकास क्षेत्र में एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक को मुबैयना तौर पर वाट्सएप ग्रुप में हिंदू देवी-देवता और एक खास जाति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के इल्जाम में मुअत्तल कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी दर्ज होगा मुकदमा 
राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शुक्रवार को जिला मुख्यालय के बाहर विरोध और प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी गौरांग राठी को एक मेमोरेंडम भी दिया था. राठी ने बीएसए को तलब कर मामले की जांच कर फौरन कार्रवाई का निर्देश दिया था. भदोही के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भूपेंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को बताया कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर ज्ञानपुर ब्लाक के भिड़िउरा पाली के प्राइमरी स्कूल के टीचर रमेश चन्द यादव को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है जिसमें यह पता किया जाना है कि ग्रुप एडमिन ने बार-बार ऐसे मैसेज भेजने पर क्या कार्रवाई की और अगर यह आपराधिक मामला है, तो शिक्षक और व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

शिक्षक संघ के व्हाट्सएप ग्रुप में करता था टिप्पणी 
शिकायत के मुताबिक, प्राथमिक शिक्षक संघ के व्हाट्सएप ग्रुप में इससे पहले भी रमेश चंद यादव द्वारा देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत की गई थी, पर विभाग के किसी अफसर ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि हर दिन शिक्षक रमेश चंद यादव देवी देवता पर अभद्र भाषा में टिप्पणी सहित ब्राह्मण समाज को बलात्कारी ,आतंकवादी, झूठा, पाखंडी हत्यारा कहते हुए मैसेज ग्रुप में डालते हैं और इसके साथ-साथ ब्राह्मण समाज की बेइज्जती करने वाले मैसेज भी डालते हैं.


ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in