Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1644668

मुसलमानों के बीच पैठ बनाएगी BJP, मदरसों दरगाहों में होगा 'मन की बात' का प्रसारण

Mann Ki Baat: यूपी बीजेपी ने मुसलमानों के बीच पैठ बनाने के लिए नई पहल की है. इसके तहत बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मन की बात प्रोग्राम को मदरसों और दरगाहों तक पहुंचाएंगे.

 

मुसलमानों के बीच पैठ बनाएगी BJP, मदरसों दरगाहों में होगा 'मन की बात' का प्रसारण

Mann Ki Baat: BJP मुसलमानों के बीच पैठ बनाने और उन्हें रिझाने की हर मुम्किन कोशिश कर रही है. बीजेपी ने अब नए प्लान के तहत मदरसों और दरगाहों तक पहुंच बनाने के लिए नया प्लान बनाया है. पीएम मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात को मुसलमानों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने नया प्लान तैयार किया है. 

अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने एक मीडिया इदारे को बताया है कि "हम 100वें मन की बात को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने की योजना बना रहे हैं. हम 50-60 मदरसों, 30-35 दरगाहों और मजलिस सहित मुस्लिम समुदाय से संबंधित 100 स्थानों को आयोजन की योजना बना रहे हैं. जहां समुदाय के लोग इकट्ठा होकर पीएम की बात सुन सकते हैं." अली के मुताबिक "मन की बात का उर्दू संस्करण- मूल रूप से जनवरी और दिसंबर 2022 के बीच प्रसारित पीएम के 12 मासिक प्रसारणों का संकलन- मौलानाओं और धार्मिक विद्वानों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा."

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे किरेन रिजिजू; ट्रक ने कार को मारी टक्कर

Add Zee News as a Preferred Source

बासित ने बताया कि "हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि राष्ट्र के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण सभी तक पहुंचे. 100वीं कड़ी से पहले, मन की बात का उर्दू अनुवाद और एक पुस्तिका लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम में औपचारिक रूप से लॉन्च की जाएगी और 30 अप्रैल को इन 100 स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के बीच वितरित की जाएगी." यह गौरतलब है कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जरिए मुस्लिम आबादी तक पहुंच रही है. बीजेपी उन लोगों तक पहुंच रही है जो पसमांदा और पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते हैं.

ख्याल रहे कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए मनोनीत किया है. यूपी में मुसलमानों की आबादी 19 फीसद है. यहां की 30 लोकसभा सीटों पर मुसलमानों की अच्छी खासी पैठ है. 15 से 20 सीटों पर वह निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

Zee Salaam Live TV:

TAGS

Trending news