UP Board: जुलाई महीनें में जारी होंगी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
Advertisement

UP Board: जुलाई महीनें में जारी होंगी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

शिक्षा मंत्री के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों से यूजी और पीजी के दाखिलों में शफ्फाफियत लाने की बात कही.

UP Board: जुलाई महीनें में जारी होंगी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) की अगुवाई में बुधवार को यूपी बोर्ड की अहम बैठक हुई. डॉ. शर्मा ने बोर्ड अफसरों को तय मूल्यांकन फॉर्मूले की बुनियाद पर जुलाई में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं की मार्कशीट जारी करने की हिदायत दी हैं. 

शिक्षा मंत्री के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों से यूजी और पीजी के दाखिलों में शफ्फाफियत लाने की बात कही. मीटिंग में उच्च शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शमिल हुए. इस दौरान उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन समेत इससे जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा हुई.

यह भी देखिए: WTC FINAL: न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद Virat Kohli ने बनाया यह बड़ा बहाना

बैठक में डिप्टी सीएम ने कमीशन के ज़रिए हाल ही में सलेक्ट किए गए शिक्षकों की तत्काल तैनाती की हिदायत देते हुए जिम्मेदार अफसरों को सजग रहने की हिदायत दी. उन्होंने माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग से शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के तबादले को ऑनलाइन तरीके से अमल में लाने के निर्देश देते हुए 28 जून तक पोर्टल खोलने की बात कही.

यूपी बोर्ड एग्जाम 2021 में 56 लाख से ज्यादा छात्र
इस साल यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 5604628 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 29,94,312 स्टूडेंट्स और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 2610316 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे. हाईस्कूल में रेगुलर स्टूडेंट्स, 2974487 (99.34 प्रतिशत) और प्राइवेट स्टूडेंट्स 19825 (0.66 प्रतिशत) थे. इंटरमीडिएट में रेगुलर स्टूडेंट्स 2517658 और प्राइवेट स्टूडेंट्स 92658 थे.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news