UP Chunav 2022: इससे पहले भी अखिलेश यादव ने बड़ा चुनावी ऐलान किया था. उन्होंने ट्ववीट कर कहा था कि कर हादसे में मरने वाले साइकल सवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के मद्देनज़र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने चुनावी दाव खेलते हुए घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है. उन्होंने ये भी कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली मिलेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर राज्य में समाजवादियों की हुकूमत कायम हुई तो घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री में बिजली दी जाएगी और हमारे किसानों की पूरी सिंचाई पहले की तरह मुफ्त होगी. उन्होंने कहा कि ये हमारा वादा है, जो हम कहते हैं, वह करते हैं. सभी जानते हैं कि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.
नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना!
अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा
300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगानव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी। #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/8RadolTql5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 1, 2022
ये भी पढ़ें: हरियाणा के Bhiwani में पहाड़ ढहा, 10-20 लोगों के दबे होने की आशंका, एक की मौत
अपने खिताब में अखिलेश यादव ने माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई. अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है उनको हम श्रद्धांजलि देते हैं.
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने बड़ा चुनावी ऐलान किया था. उन्होंने ट्ववीट कर कहा था कि कर हादसे में मरने वाले साइकल सवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.
Zee Salaam Live TV: