Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1181475

योगी सरकार ने प्रदेश के DGP मुकुल गोयल को पद से हटाया; लगाया ये आरोप

सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, गोयल को आधिकारिक कार्यों की उपेक्षा और विभागीय कार्यों में रुचि नहीं लेने के कारण डीजीपी के पद से हटा दिया गया था.

 

मुकुल गोयल
मुकुल गोयल

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम में लापरवाही को लेकर प्रदेश के पुलिस प्रमुख मुकुल गोयल को उनके पद से हटा दिया है. प्रदेश सरकार के एक आधिकारिक बयान में इसकी तस्दीक की गई है. इसमें कहा गया है कि उन्हें डीजीपी के ओहदे से हटाकर नागरिक सुरक्षा विभाग का महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है.
गोयल को आधिकारिक कार्यों की उपेक्षा और विभागीय कार्यों में रुचि नहीं लेने के कारण डीजीपी के पद से हटा दिया गया था. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गोयल को पिछले साल जून में उत्तर प्रदेश का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया था. हालांकि अभी इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि गोयल की जगह पर किसी अधिकारी को प्रदेश के पुलिस प्रमुख की जिम्मेदारी दी जाएगी.

Zee Salaam embed

Add Zee News as a Preferred Source

TAGS

Trending news