Amit Shah Addresses in Gorakhpur: गोरखपुर में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, भरी 300 पार की हुंकार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1088684

Amit Shah Addresses in Gorakhpur: गोरखपुर में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, भरी 300 पार की हुंकार

Amit Shah Addresses in Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

Amit Shah Addresses in Gorakhpur: गोरखपुर में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, भरी 300 पार की हुंकार

गोरखपुर: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ की बड़ी सफलता है कि 25 वर्ष बाद उन्होंने राज्य में कानून का राज स्थापित किया है. 

विधानसभा चुनाव में योगी के गोरखपुर से नामांकन दाखिल करने से पहले यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने जनता से तेज आवाज में नारे लगाने का आह्वान करते हुए कहा, 'योगी जी को आज नामांकन दाखिल करना है, यहां से सहारनपुर तक आवाज जानी चाहिए कि भाजपा 300 का आंकड़ा पार कर रही है.'

ये भी पढ़ें: Owaisi Z category Security: अब कमांडो के साए में चलेंगे Owaisi! गृह मंत्रालय ने AIMIM चीफ की सिक्योरिटी को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

उन्होंने कहा कि विपक्षी महागठबंधन पहले भी उत्तर प्रदेश में भाजपा से हार चुका है और आगे भी हारेगा. उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं गृह मंत्री होने के नाते गर्व से कहता हूं कि योगी आदित्‍यनाथ ने उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त कराने का कार्य किया है. अब राज्य में माफिया सिर्फ तीन जगह दिखाई देता है, या तो वह जेल में है, या तो वह प्रदेश से बाहर चला गया है और या तो वह सपा की विधानसभा सदस्यों की सूची में दिखाई देखा है.'

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच अपने संबोधन में कहा कि राज्य में पांच वर्षों के दौरान भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया और हर गरीब, किसान, नौजवान तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के साथ ही विकास का कार्य किया.

 उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व और सरकारों के बारे में आज कोई भी व्यक्ति नकारात्मक टिप्पणी नहीं कर सकता है, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता हो सकती है लेकिन हर गरीब को सुरक्षा की गारंटी और योजनाओं को बिना भेदभाव देने में पांच वर्ष में भाजपा संगठन और सरकार ने सकारात्मक परिणाम दिया है. सभा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल के अलावा सहयोगी अपना दल एस के कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.

अमित शाह के खिताब के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने 'कू' करते हुए लिखा- आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है। 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया है.- मा. गृह मंत्री श्री #AmitShah जी

fallback

Zee Salaam Live TV

Trending news

;