लखनऊ: RLD के बाद AAP भी साईकिल की सवारी के लिए तैयार? अखिलेश से मिले संजय सिंह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1034089

लखनऊ: RLD के बाद AAP भी साईकिल की सवारी के लिए तैयार? अखिलेश से मिले संजय सिंह

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बुधवार को लोहिया ट्रस्ट कार्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. 

लखनऊ: RLD के बाद AAP भी  साईकिल की सवारी के लिए तैयार? अखिलेश से मिले संजय सिंह

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मुलाकात के बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता से मुलाकात की है.

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बुधवार को लोहिया ट्रस्ट कार्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने अपनी चर्चा के बारे में फिहलाल कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि आम आदमी पार्टी सांसद ने अखिलेश यादव को 25 सीटों की सूची सौंपी है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सभी बुजुर्गों को मुफ्त अयोध्या भेजेंगी केजरीवाल सरकार, इस तारीख को रवाना होगी पहली ट्रेन

आम आदमी पार्टी ने पहले घोषणा की थी कि वह सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की थी. आप के एक नेता ने कहा, टअगर प्राथमिकता इस सरकार को सत्ता से बाहर की है, तो हम सभी को कुछ त्याग करना होगा और सभी पार्टियों को एक मंच पर लाना होगा.'

ये भी पढ़ें: Cabinet Meeting: तीनों कृषि कानून वापसी के प्रस्ताव पर मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पहले ही रालोद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) और महान दल के साथ हाथ मिलाया है. एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात कर सपा-आरएलडी के बीच सीटों के बंटवारे के फॉर्मूला तय किया था. अब इसका ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर दिया गया है. बताया जा रहा कि आरएलडी 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;