उत्तर प्रदेश में जिन जिलों में पहले चरण में चुनाव होने हैं उनमें 11 जिले शामिल हैं. पहले चरण में शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए मतदान होगा.
Trending Photos
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. यहां पहले चरण के लिए अधिसूचना आज जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश में कई सियासी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने कल यानी 13 जनवरी को 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी आज अपने 172 उम्मीदवारों की पहली फेहरिस्त जारी करने जा रही है.
उत्तर प्रदेश में जिन जिलों में पहले चरण में चुनाव होने हैं उनमें 11 जिले शामिल हैं. पहले चरण में शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए मतदान होगा. यहां नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है.
यह भी पढ़ें: Army Day 2022: भारतीय फौज के 6 बड़े मेडल, जानिए क्यों और कैसे दिए जाते हैं?
नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी को होगी जबकि नाम 27 जनवरी तक वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 10 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
उत्तर प्रदेश में चुनावों से पहले नेताओं का इधर से उधर जाना शुरू हो गया है. पिछले दिनों बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बताया जाता है कि सभी समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे. जिन नेताओं ने इस्तीफा दिया है उनमें कुछ उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री भी थे.
ख्याल रहे कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों पर सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को मतदान होना है.
Video: