UP Election: मायावती ने कहा कि अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक फोल्डर तैयार किया गया है, जिसे कार्यकर्ता गांव-गांव तक पहुंचाएंगे.
Trending Photos
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की कौमी सदर मायावती ने कहा कि यूपी की सभी सुरक्षित सीटों के लिए पार्टी खास रणनीति बना रही है. विधानसभा चुनाव में इस बार साल 2007 की तरह ही नतीजे आएंगे. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि चुनाव की तैयारी में जुटें. सभी सुरक्षित 86 सीटों के विधानसभा अध्यक्षों को बुलाकर उन्हें चुनावी मैदान में जुट जाने को कहा गया है. मायावती ने कहा कि वे सभी अपने क्षेत्र में उसी तरह से तैयारी करेंगे जिस तरह वर्ष 2007 में की थी.
उन्होंने कहा कि वह इन सभी सीटों पर तैयारियों की खुद जायज़ा लेंगी, साथ ही पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा को भी यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह इन सभी सीटों पर ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए गौर व फिक्र करें और एक नया समीकरण तैयार करें. उन्होंने ये भा कहा कि बसपा 2007 के चुनाव की तरह 2022 में भी परिणाम देगी. उनका प्रचार करके ही जनता से समर्थन मांगेंगे.
ये भी पढ़ें: गलवान घाटी में शहीद कर्नल संतोष बाबू को मिला 'महावीर चक्र', 5 जवानों को 'वीर चक्र'
मायावती ने कहा कि अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक फोल्डर तैयार किया गया है, जिसे कार्यकर्ता गांव-गांव तक पहुंचाएंगे. एक नई रणनीति तैयार करने को भी कहा गया है. मायावती ने कहा कि उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को सपा और भाजपा अपना बताती रही हैं. ऐसे में लोगों तक यह जानकारी पहुंचाना बहुत जरूरी है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता के बीच वादों का पिटारा लेकर नहीं जाएगी, बल्कि उपलब्धियों के खजाने से लोगों को लुभाएगी. चार बार के शासन में हुए कार्यों का पत्रक (फोल्डर) तैयार कराया गया है. ये पत्रक आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि लोग जान सकें कि इसी तर्ज पर बसपा विकास कार्य कराएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी घोषणापत्र जारी नहीं करती, बल्कि करके दिखाने में विश्वास करती है. बसपा ने देश की आजादी के बाद सबसे अधिक विकास कराया है.
ये भी पढ़ें: पटना CBI अदालत में लालू यादव की पेशी आज, भागलपुर और बांका कोषागार से जुड़ा है मामला
मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून तो वापस ले लिए हैं, लेकिन सरकार को किसान संगठनों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए, ताकि किसान खुशी-खुशी घर वापस जाकर अपने काम में लग जाएं. केंद्र सरकार को इस मामले को ज्यादा नहीं लटकाना चाहिए.
Zee Salaam Live TV: