UP Elections 2022: दो दिन पहले, सिंह ने गोरखपुर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में 11 मार्च के लिए 'योगी आदित्यनाथ' के लिए बुक किए गए हवाई टिकट का स्क्रीनशॉट साझा किया था.
Trending Photos
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) प्रवक्ता आई पी सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए 11 मार्च के लिए गोरखपुर का हवाई टिकट बुक किया और अब उन्होंने लखनऊ में भाजपा मुख्यालय में स्वतंत्र देव सिंह के लिए अलीगढ़ से ताला भेजने का आदेश दिया है.
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत भाजपा के चार विधायकों के इस्तीफे के बाद मंगलवार को आई.पी. सिंह ने ट्वीट किया कि उन्होंने एक ताला भेजने का आदेश दिया है जिसे भाजपा दफ्तर तक पहुंचाया जाएगा ताकि उनके नेता इसे बंद कर सकें और 10 मार्च के बाद घर जा सकें - जिस दिन वोटों की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें: Punjab में सियासी माहौल गर्म; CM Channi के भाई ने थामा BJP का दामन
दो दिन पहले, सिंह ने गोरखपुर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में 11 मार्च के लिए 'योगी आदित्यनाथ' के लिए बुक किए गए हवाई टिकट का स्क्रीनशॉट साझा किया था.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैंने इसे सद्भावना के तौर पर किया है. योगी आदित्यनाथ पांच साल से मुख्यमंत्री हैं और घर वापसी के लिए हवाई टिकट के हकदार हैं.'
तीन नेताओं के लिए तीन चाबियां
सिंह ने ताले की तस्वीर भी साझा की है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा 'इस ताले के साथ तीन चाबियां हैं जो क्रमशः स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुविधा अनुसार अपने-अपने उपयोग में ले सकते हैं.'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा 'जो लोग कह रहे हैं कि ताला अलीगढ़ का होना चाहिए उन भाइयों को बताना था कि ताला ‘हरीसन लॉक्स’ अलीगढ़ का ही है. नफ़रत की दुकान को, मजबूती से लॉक कर देगा.'
ये भी पढ़ें: Video: कांग्रेस आलाकमान को सिद्धू ने फिर दिखाई आंख, CM की दावेदारी पर छोड़ा शिगूफा
इस्तीफों से पहले दिए थे सपा प्रवक्ता ने इशारे
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस फैसले से ठीक 24 घंटे पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा था कि मामला 15 और 85 का है क्योंकि समाजवादी और अंबेडकरवादी एक साथ आ गए हैं.
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौर्य द्वारा राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेजे जाने के बाद अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में मौर्य के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए पार्टी में उनका स्वागत किया है.
Zee Salaam Live TV: