UP Fourth Phase Poll:शाम पांच बजे आधिकारिक घोषणा के बाद ऐप पर मतदान का प्रतिशत अपडेट हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग मतदान के अगले दिन अंतिम प्रतिशत जारी करता है.
Trending Photos
लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चैथे चरण के तहत बुधवार को नौ जिलों की 59 सीटों पर करीब 60 प्रतिशत वोट पड़े. निर्वाचन आयोग के मतदान ऐप में रात साढ़े नौ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, मतदान प्रतिशत 59.77 रहा. शाम पांच बजे आधिकारिक घोषणा के बाद ऐप पर मतदान का प्रतिशत अपडेट हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग मतदान के अगले दिन अंतिम प्रतिशत जारी करता है.
इस चरण का चुनाव पूर्ण होने के बाद, अबतक प्रदेश की 45 जिलों की 231 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुका हैं. उप्र में सात चरणों में चुनाव हो रहा है और अबतक चार चरण का चुनाव हो चुका है. शेष तीन चरणों के लिए 27 फरवरी, तीन और सात मार्च को मतदान होना है तथा मतगणना 10 मार्च को होगी.
59 सीटों से 624 उम्मीदवार मैदान में हैं
चैथे चरण के चुनाव के तहत पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की 59 सीटों से 624 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला. निर्वाचन आयोग के ऐप से प्राप्त जानकरी के मुताबिक, पीलीभीत में 67.59 फीसदी, लखीमपुर खीरी में 65.54 प्रतिशत, सीतापुर में 58.39 फीसदी, हरदोई में 58.99 प्रतिशत, उन्नाव में 57.73 फीसदी, लखनऊ में 55.92 प्रतिशत, रायबरेली में 61.90 फीसदी, बांदा में 57.54 प्रतिशत और फतेहपुर में 60.07 फीसदी वोट पड़े.
करहल सीट पर लगभग 73.67 प्रतिशत वोट
निर्वाचन आयोग ने मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 266 पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था, जहां शाम पांच बजे तक लगभग 73.67 प्रतिशत वोट पड़े. इस सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव व केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल आमने-सामने हैं. इस सीट पर तीसरे चरण के तहत 20 फरवरी को मतदान हुआ था. समाजवादी पार्टी ने लखनऊ, उन्नाव, हरदोई और सीतापुर के कुछ क्षेत्रों में अनियमितताओं का आरोप लगाया और आयोग से कार्रवाई की मांग की.
इन की किस्मत दाव पर लगी
इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी), पूर्व मंत्री व सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) प्रमुख हैं. इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में भी चैथे चरण के तहत आज मतदान हुआ जहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं अदिति सिंह एक बार फिर मैदान में हैं.
2017 में इन सीटों पर किसे मिली थी कितनी कामयाबी
इस चरण में जिन 59 सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें से 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 51, समाजवादी पार्टी ने चार, बहुजन समाज पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं, जबकि एक सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के खाते में गई थी. 2017 में, इन सीटों पर 62.55 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में 60.03 प्रतिशत वोट पड़े थे.
Zee Salaam Live Tv