खराब क्वालिटी की पीपीई किट को लेकर वज़ीरे सेहत ने जारी किए जांच के आदेश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam669109

खराब क्वालिटी की पीपीई किट को लेकर वज़ीरे सेहत ने जारी किए जांच के आदेश

यूपी के  स्वास्थ्य मंत्री और कानून मंत्री बृजेश पाठक ने डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को मिली पीपीई किट की घटिया क्वालिटी की शिकायत पर कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं

खराब क्वालिटी की पीपीई किट को लेकर वज़ीरे सेहत ने जारी किए जांच के आदेश

लखनऊ : यूपी में कोरोना का इलाज कर रहे हॉस्पिटल्स के मेडिकल स्टाफ को घटिया लेवल के पीपीई किट मिलने की ख़बर के बाद यूपी के वज़ीरे सेहत का बयान सामने आया है. वज़ीरे सेहत जय प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं जो यह PPE किट थे हम लोगों ने इसे अक्टूबर में खरीदी थीं . यह तब H1N1 स्वाइन फ्लू के लिए खरीदी गई थीं. और उस वक्त हमारे सभी जनपदों में डॉक्टर्स ने इसका इस्तेमाल किया था.

उन्होंने कहा कि PPE किट को ISO सर्टिफाइड 3 मेंबरान कमेटी ने जांच करने के बाद उसका रिकमेंडेशन लेकर ही खरीदा था. इसका दाम 115₹ थी. कहीं कोई परेशानी नहीं आई थी बस कुछ पीपीई किट बची हुई थीं. वज़ीरे सेहत ने कहा कि कई जगह हमने नई PPE किट आर्डर भी किए हैं मरकज़ी हुकूमत भी हमको मदद कर रही है.

उन्होंने कहा कि ज़रूरत के वक़्त हमने बची हुई पीपीई किट मेडिकल कॉलेज को मुहैया करा दीं गई थीं. जिसके बाद खराब क्वालिटी की बात सामने आई. हम लोगों यह बात साफ कर देना चाहते हैं कि मौजूदा वक्त में covid के लिए मंगाई जा रही किट पूरे मानकों पर खरी उतर रही है और इसके कीमत ₹1086 है . खराब क्वालिटी की शिकायत पर सेहत वज़ीर ने कहा कि जब परेशानी थी तो इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

पीपीई की खराब क्वालिटी पर Principal Health Secretary ने कहा कि अक्टूबर नवंबर में पी पी ई किट H1N1 के लिए ख़रीदे गए थे. तब डॉक्टरों की कमिटी ने इसके सैम्पल को पास किया था.  उस समय इस किट की कीमत 115 रुपये थी। अभी  पी पी ई किट 1000 रुपये से ऊपर आ रहे है . इसमे मिलीभगत का कोई सवाल ही नही है.

यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को मिली पीपीई किट की घटिया क्वालिटी की शिकायत पर कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अगर जांच में यह पाया जाता है कि जानबूझकर घटिया क्वालिटी के किट दिए गए हैं तो इन कंपनियों पर कार्रवाई होगी

PPE किट की गुणवत्ता पर उठे सवालों पर गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि हमने शिकायत पत्र देखा है जिसमे मेरठ और गौतमबुद्धनगर का ज़िक्र किया गया है. हम पूरी तरह से मानकों को पूरा करके ही किट मुहैया करा रहे हैं इसके लिए सेहत महकमा की तरफ से आदेश भी आया है. अभी मेडिकल सप्लाई डिपार्टमेंट की तरफ़ से ही PPE किट आ रही हैं. अगर हमको लोकल खरीददारी की ज़रूरत पड़ी तो भी हम अथॉरिटी से मानकों को  चेक कराकर ही लेंगे.

Watch Zee Salaam Live TV

 

Trending news

;