UP News: दिल्ली से सटे इस शहर का बदल जाएगा नाम? शासन को भेजा गया प्रस्ताव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2053552

UP News: दिल्ली से सटे इस शहर का बदल जाएगा नाम? शासन को भेजा गया प्रस्ताव

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में समेत देश के कई राज्यों में शहरों के नाम बदले गए हैं. अब यूपी के एक शहर के नाम को बदलने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. वहीं, इसको लेकर अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा. आइए जानते हैं.

UP News: दिल्ली से सटे इस शहर का बदल जाएगा नाम? शासन को भेजा गया प्रस्ताव

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में समेत देश के कई राज्यों में शहरों के नाम बदले गए हैं. अब यूपी के एक शहर के नाम को बदलने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर के नाम को बदलने को लेकर काफी वक्त से कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन लगातार मांग कर रहे थे. वहीं, अब दूसरी तरफ इसको लेकर गाजियाबाद नगर निगम ( Nagar Nigam Ghaziabad ) ने मंगलवार को ही बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर दिया.
 
बहुमत के बुनियाद पर यह प्रस्ताव पास हुआ. इसको लेकर गाजियाबाद की मेयर ने प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया है. जिसमें मांग की गई है कि गाजियाबाद का नाम बदला जाए. वहीं, इसको लेकर अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि गाजियाबाद का नाम उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर आदित्य नगर रखा जाए. प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि अभी तक यूपी में किसी जिले का नाम आदित्य नगर नही हैं.

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा "गाजियाबाद का नाम बदलने में कोई हर्ज नहीं है. लेकिन नाम रखा क्या जाएगा. गाजियाबाद तो बड़ा पॉपुलर नाम है, लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश की सरकार चाहती है कि नाम बदला जाए, तो फिर इसका नाम जब रखा जाएगा तब हम बात करेंगे. मैं तो मांग करता हूं कि अगर गाजियाबाद का नाम बदलना ही है तो योगी आदित्यनाथ के नाम पर रख दिया जाए".

"आदित्य नगर कर दिया जाए क्योंकि इस नाम का कोई जिला उत्तर प्रदेश में नहीं है. हिंदू संगठन भी कई जगहों पर गाजियाबाद के नाम के बोर्ड पर अपना पोस्टर लगाकर नाम को बदलने की मांग पहले भी कर चुके हैं. साथ ही कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन भी नाम बदलने की मांग कर चुके हैं."

Trending news

;