US में फैल रही उत्तर प्रदेश की खुशबू; जानिए, इस प्रोडक्ट में ऐसा क्या है खास?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1098955

US में फैल रही उत्तर प्रदेश की खुशबू; जानिए, इस प्रोडक्ट में ऐसा क्या है खास?

बताया जाता है कि यूपी के बने परफ्यूम को न्यूयॉर्क के लोगों ने पसंद किया है. अब इसे न्यूयार्क के लोग इस्तेमाल कर सकेंगे. 

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

UP Perfume: उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज ने अमेरिका को अपनी खुशबू से महका दिया है. हाल ही में कन्नौज में बना परम्यूम अमेरिका के न्यूयॉर्क में लॉन्च किया गया. 

बताया जाता है कि यूपी के बने परफ्यूम को न्यूयॉर्क के लोगों ने पसंद किया है. अब इसे न्यूयार्क के लोग इस्तेमाल कर सकेंगे. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास रणधीर जायसवाल के मुताबिक परफ्यूम को "वैलेंटाइन डे" के मौके पर लांच किया गया. इसे "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम में "मेड इन इंडिया" परफ्यूम के तौर पर लॉन्च किया गया है. 

यह भी पढ़ें: ज़ैतून का तेल है खाने में सबसे अच्छा! इन बीमारियों को रखता है दूर; रिसर्च में हुआ खुलासा

पहली बार लॉच हुआ परफ्यूम
भारतीय दूतावास रणधीर जायसवाल के मुताबिक, ''ये पहली बार है कि जब उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का बना परफ्यूम न्यूयॉर्क में लॉन्च किया गया है.'' परफ्यूम बानाने वाली कंपनी जिघाराना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) स्वप्निल पाठक शर्मा ने कहा कि ''न्यूयॉर्क में भारतीय परफ्यूम का लॉन्च होना फख्र की बात है''.

कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, जिघारान का ये नया परफ्यूम "विकास खन्ना" लौंग, जायफल, इलायची, चमेली, गुलाब समेत चंदन एक मिश्रण है. कंपनी का कहना है कि उन्होंने गुलाब के तेल जैसी कीमती चीजों के इस्तेमाल से इस परफ्यूम को बनाया है. कंपनी का कहना है कि 20 ग्राम गुलाब का तेल बनाने के लिए 100 किलोग्राम फूल का इस्तेमाल होता है. 

Video:

Trending news

;