प्रेस कांफ्रेंस में बोले ADG,'रायगां नहीं जाएगी शहादत, ऐसी कार्रवाई होगी कि मिसाल पेश हो'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam707951

प्रेस कांफ्रेंस में बोले ADG,'रायगां नहीं जाएगी शहादत, ऐसी कार्रवाई होगी कि मिसाल पेश हो'

यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, कानपुर वारदात में मतलूब मुजरिम अमर दुबे को आज सुबह मार गिराया गया है.

प्रेस कांफ्रेंस में बोले ADG,'रायगां नहीं जाएगी शहादत, ऐसी कार्रवाई होगी कि मिसाल पेश हो'

कानपुर: कानपर में 2 जुलाई को हुए पुलिस अहलकार के कत्ल मामले के बाद आज पहली बार यूपी पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की. यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस को खिताब किया. एडीजी ने कहा, कानपुर में पुलिस जवानों की शहादत को रायगां नहीं जाने देंगे. कातिलों को लेकर जो भी कार्रवाई होगी, कानून के दायरे में रहकर होगी. उन्होंने साफ कहा कि कार्रवाई ऐसी होगी कि ऐसे मामलों के लिए मिसाल पेश हो. 

यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, कानपुर वारदात में मतलूब मुजरिम अमर दुबे को आज सुबह मार गिराया गया है. इसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की गई है. 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि मंगल की रात 50 हजार के इनामी बदमाश श्यामू बाजपेयी, संजीव दुबे और जाहन यादव को गिरफ्तार किया गया है. इस तसादुम में श्यामू बाजपेयी जख्मी भी हुआ है. इन तीनों बदमाशों को चौबेपुर से ही पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड के ही मामले में फरीदाबाद में हुए तसादुम में कार्तिकेय प्रभात, अंकुर और उसके वालिद श्रवण को भी पकड़ा गया है. इन सभी को पुलिस रिमांड पर ले आएगी.

कांफ्रेंस में बताया गया कि अब भी पुलिस के 2 हथियार AK47 और INSAS के रिकवरी की कोशिश जारी हैं. इन्हें बरामद नहीं किया जा सका है. बदमाशों के पास से 2 जुलाई की वारदात में लूटी हुई 9mm की सरकारी पिस्टल बरामद की गई है. इसके अलावा 2 और असलहों के साथ  44 जिंदा कारतूस बरामद भी बरामद किए गए हैं. 

Trending news

;