उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की शेखूपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार फरहा नईम ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह पर चरित्रहनन का गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी का टिकट वापस कर दिया है.
Trending Photos
बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की शेखूपुरा विधानसभा सीट (Shekhpura Seat of Badaun zila in Uttar Pradesh) से कांग्रेस उम्मीदवार फरहा नईम ने बृहस्पतिवार को जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी का टिकट लौटा (Congress Candidate Farha Naeem Retuns Ticket to Congress and left party) दिया. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, जिलाध्यक्ष ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया है. फरहा ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस टिकट वापस कर दिया और इस दौरान वह फूट-फूट कर रोईं और उन्होंने मीडिया के समक्ष कांगेस जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह पर गंभीर आरोप (Farha Naeem makes allegation against Congress Zila Chairperson Onkar Singh for sexist comment on women) लगाए. फरहा नईम ने कहा है कि पिछले काफी सालों से कई बार शिकायत के बावजूद वह पद पर काबिज हैं. उन्होंने जल्द ही पूरी स्थिति से पार्टी आलाकमान को बाखबर कराने की बात भी कही है.
यहां तो महिलाओं का घोर अपमान हो रहा है
फरहा नईम ने आरोप लगाया कि जिला अध्यक्ष सिंह ने उनके चरित्र को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है, जो कि महिलाओं के आत्मसम्मान के लिए घातक है इसलिए वह पार्टी का सिंबल वापस कर रही हैं, साथ ही पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रही हैं. फरहा ने कहा कि वह प्रियंका गांधी के ’लड़की हूं लड़ सकती हूं’ वाले नारे को लेकर उनसे बहुत प्रभावित थी, और महिलाओं की आवाज बनकर कांग्रेस पार्टी से शेखूपुर विधानसभा का टिकट लेकर आई थी, लेकिन यहां तो महिलाओं का घोर अपमान हो रहा है.
उनके पास कोई सबूत है तो वह इसे पेश करें: सिंह
फरहा के आरोपों को खारिज करते हुये सिंह ने कहा कि वह महिलाओं को मातृ शक्ति मानते हैं और कभी भी उनका अपमान नही करते हैं. उन्होंने कहा कि फरहा उनपर बेबुनियाद इल्जाम लगा रहीं हैं और उनके पास कोई सबूत है तो वह इसे पेश करें. उन्होंने बताया कि फरहा ने बसपा प्रत्याशी मुस्लिम खान से समझौता कर लिया है और इसलिए वह उन पर बेवजह के इल्जाम लगा रही हैं.
Zee Salaam Live Tv