इस तहसील में हुई UP की सबसे मंहगी रजिस्ट्री, 1.61 अरब रुपये से भी ज्यादा की हुई अदायगी
Advertisement

इस तहसील में हुई UP की सबसे मंहगी रजिस्ट्री, 1.61 अरब रुपये से भी ज्यादा की हुई अदायगी

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Grasim Industries Ltd) ने अपने ही ग्रुप की आदित्य बिरला नुवो लिमिटेड से 833.04 एकड़ यानी 1,332.86 बीघा जमीन की लीज तब्दील कराई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

सतीश बरनवाल/अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में मुसाफिरखाना तहसील में उत्तर प्रदेश की सबसे महंगी रजिस्ट्री हुई है. रजिस्ट्री को कराने वाली कंपनी आदित्य बिरला नुवो लिमिटेड (Aditya Birla Nuvo Ltd) ने 1.41 अरब से ज्यादा का स्टांप व 20.22 करोड़ से ज्यादा की रजिस्ट्री फीस ई-पेमेंट के जरिए सूबाई सरकार के खजाने में जमा कराया है. 

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Grasim Industries Ltd) ने अपने ही ग्रुप की आदित्य बिरला नुवो लिमिटेड से 833.04 एकड़ यानी 1,332.86 बीघा जमीन का लीज तब्दील कराई. लीज तब्दीली यूपीएसआईडीसी (UP State Industrial Development Carporation) ने किया.

लीज तब्दीली के लिए ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1 अरब 41 करोड़ 59 लाख 51 हजार 408 रुपये (1,41,59,51,408 रुपये) बतौर स्टांप फीस और 20 करोड़ 22 लाख 78 हजार 940 रुपये (20,22,78,940 रुपये) का रजिस्ट्री फीस दिया. कंपनी ने ई-स्टांपिंग और रजिस्ट्री फईस की पूरी रकम रजिस्ट्री मेहकमा को ई-पेमेंट के ज़रिए दी. रजिस्ट्री होने के बाद उप निबंधक भानुप्रताप सिंह ने दस्तावेज कंपनी के जॉइंट प्रेसीडेंट सुरेश चंद्र को सौंप दिया.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news