UP School Reopen: सोमवार से खुलेंगे UP के सभी स्कूल, अब नहीं चलेंगी आनलाइन क्‍लासेज़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1095309

UP School Reopen: सोमवार से खुलेंगे UP के सभी स्कूल, अब नहीं चलेंगी आनलाइन क्‍लासेज़

UP School Reopen: आदेश के मुताबिक, सोमवार (14 फरवरी) से उत्तर प्रदेश के नर्सरी क्लास से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. 

UP School Reopen: सोमवार से खुलेंगे UP के सभी स्कूल, अब नहीं चलेंगी आनलाइन क्‍लासेज़

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. हुकूमत की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, राज्य के तमाम स्कूल 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे. 

आदेश के मुताबिक, सोमवार (14 फरवरी) से उत्तर प्रदेश के नर्सरी क्लास से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. इससे पहले 7 फरवरी से प्रदेश के 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला गया था. इसके साथ ही, सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तर भी पूरी उपस्थिति के साथ काम कर सकेंगे. 

ये भी पढ़े: Hug Day Poetry: '...वो थक जाएगा और मेरे गले से आ लगेगा', हग डे के मौके पर उर्दू शायरी के बेहतरीन शेर

गौरतलब है कि  देशभर में पिछले दो सालों से कोरोना के खतरे को देखते हुए स्कूलों को समय-समय पर बंद किया जा चुका है, लेकिन अब सोमवार से प्रदेश के सभी स्कूलों में ऑफलाइन मोड से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. हालांकि, स्कूलों को कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. 

Zee Salaam  Live TV:

Trending news

;