उत्तर प्रदेश के सीनियर पत्रकार कमाल खान का निधन, हर्ट अटैक से हुई मौत
Advertisement

उत्तर प्रदेश के सीनियर पत्रकार कमाल खान का निधन, हर्ट अटैक से हुई मौत

कमाल खान के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. CM योगी ने कहा कि पत्रकारिता की यह अपूर्णीय क्षति है. 

कमाल खान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन हो गया है. कमाल खान का निधन हार्ट अटैक से हुआ. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कमाल खान के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. CM योगी ने कहा कि पत्रकारिता की यह अपूर्णीय क्षति है. 

कमाल खान लंबे अरसे से एनडीटीवी से जुड़े थे. कमाल के निधन की खबर पर लोगों ने सोशल मीडिया दुख का इजहार किया है. कमाल खान एनडीटीवी में एग्जिक्यूटिव के पोस्ट पर थे. वह उत्तर प्रदेश समेत देश के कई मुद्दों पर रिपोर्टिंग करते थे. 

कमाल खान को पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें राष्ट्रपति से गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड भी मिल चुका है. 

कमाल खान की शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी. वह अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे. शुक्रवार तड़के उन्होंने वहीं अंतिम सांसें लीं.

Video:

Trending news