एसटीएफ के लोगों और उनके परिवार वालों को फिलहाल ये ऐप्लिकेशन हटाने का हुक्म दिया गया है. मरकज़ी वज़ारते दाखिला की गाइडलाइंस के बाद ये हुक्म जारी किया गया है.
Trending Photos
लखनऊ: अगर आप टिकटॉक और ब्यूटीप्लस जैसे चाइनीज ऐप्लिकेशंस का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं, तो आपको मोहतात होने की ज़रूरत है. मरकज़ी वज़ारते दाखिला की गाइडलाइंस के बाद आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने भी उन 52 चाइनीज ऐप्लिकेशंस की फहरिस्त जारी की है, जो एसटीएफ के मेंबरों और उनके परिवार वालों को फोन से फौरन हटाने हैं. ऐसा नहीं करने पर उनकी प्राइवेसी के साथ-साथ और भी अहम डेटा पड़ोसी मुल्क तक पहुंच सकता है.
एसटीएफ के लोगों और उनके परिवार वालों को फिलहाल ये ऐप्लिकेशन हटाने का हुक्म दिया गया है. मरकज़ी वज़ारते दाखिला की गाइडलाइंस के बाद ये हुक्म जारी किया गया है. इन ऐप से ज़ाती और दीगर डाटा चोरी होने का खदशा ज़ाहिर किया जा रहा है.
भारत में कुछ चाइनीज़ ऐप्लिकेशंस काफी मशहूर हैं. जिनका धड़ल्ले से इस्तेमाल होता है. ऐसे में आपको जानना ज़रूरी है कि हुकूमत ने किन ऐप्लिकेशंस को मुश्तबा माना है. इनमें टिकटॉक वैल्यू हाइड, वीगो विडियो, बिगो लाइव, वीबो, वी चैट, शेयर इट, यूसी न्यूज, यूसी ब्राउजर, ब्यूटी प्लस, जेंडर, क्लब फैक्ट्री, हेलो, लाइक, शीन, न्यूज डॉग, फोटो वंडरपरफेक्ट कॉर्प, सीएम ब्राउजर, वायरस क्लीनर, एमआई कम्युनिटी, डीयू रिकॉर्डर, यू कैम मेकअप, एमआई स्टोर, थ्री सिक्स्टी सिक्योरिटी, डीयू बैटरी सेवर, डीयू ब्राउजर, डीयू क्लीनर, डीयू प्राइवेसी, क्लीन मास्टर, वंडर कैमरा, क्यूक्यू के ऐप्लिकेशंस, वी सिंक, सेल्फी सिटी, क्लैश ऑफ किंग्स, मॉलमास्टर, एमआई वीडियो कॉल और पैरलल समेत 52 चाइनीज ऐप्लिकेशन शामिल हैं.
Zee Salaam Live TV