57 वर्षीय अहमद की पहले से दो बीवी थी और वह तीसरी बार किसी महिला से निकाह करना चाहता था. इस बात को लेकर घर काफी तनाव चल रहा था. अहमद की दूसरी बीवी हाजरा ने दिया इस गंभीर वारदात को अंजाम.
Trending Photos
)
मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई है. यहां एक आदमी के तीसरी शादी करने के इरादे की जिद पर उसकी दूसरी बीवी ने जबरन उसका किचेन में इस्तेमाल होने वाले चाकू से प्राइवेट पार्ट काट दिया, जिससे पति की मौत हो गई. पुलिस ने कत्ल के जुर्म में मुल्जिम बीवी को गिरफ्तार कर लिया है और इस क़त्ल में इस्तेमाल होने वाले चाक़ू को भी बरामद कर लिया है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का मौजूं बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें:Hasin Jahan की तस्वीर पर यूजर ने कहा,- जिस्म की नुमाइश मत करो, अल्लाह के पास जाना है
दूसरी पत्नी से हुआ था झगड़ा
फुगना के डीएसपी शरद चंद शर्मा ने बताया कि यह मामला जिले के बोहरा कलान थाना इलाके के शिकारपुर गांव का है. गांव में वकील अहमद नाम का एक 57 साल का शख्स रहता था. लोग उससे धार्मिक कर्मकांड भी करवाते थे. अहमद की पहले से दो बीवी है और वह तीसरी बार किसी महिला से निकाह करना चाहता था. इस बात को लेकर घर काफी तनाव चल रहा था. अहमद की दूसरी बीवी हाजरा इस तीसरी शादी के खिलाफ खड़ी थी. इस वजह से हाजरा और उसके पति के बीच मारपीट भी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद वह तीसरी शादी के लिए जिद कर रहा था.
गहरी नींद में चाकू से किया वार
डीएसपी ने बताया कि मुल्जिम औरत हाजरा ने पुलिस को दिए इकबालिया बयान में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने पूछताछ में बताया कि जब उसका पति रात में सो रहा था तभी उसने किचेन में इस्तेमाल होने वाले एक तेज चाकू से पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया. इस वजह से उसके पति का बहुत ज्यादा खून बह गया और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई.
वारदात के वक्त घर में नहीं थी पहली बीवी
बेहरा कलान के एसएचओ जितेंद्र सिंह ने वारदात गुजिश्ता जुमे के रात में हुई थी और पुलिस ने आरोपी महिला का शनिचार को गिरफ्तार कर लिया. घटना के वक्त मृतक की पहली बीवी घर पर नहीं थी. बोहरा कलान पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. एसएचओ ने बताया कि मुल्जिम औरत के खिलाफ कत्ल के दफा के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. इस केस में आगे की तहकीकत अभी जारी है.
Zee Salaam Live Tv