UPSC Civil Services 2019 के नतीजों का हुआ ऐलान, देखें टॉपर्स के नाम
Advertisement

UPSC Civil Services 2019 के नतीजों का हुआ ऐलान, देखें टॉपर्स के नाम

इस साल कुल  829 कैंडिडेट्स मुंतखब किए गए हैं. इनमें 304 जनरल के, 78  ईडब्ल्यूएस के, 251 ओबीसी के, 129 एससी के और 67 उम्मीदवार एसटी के हैं.

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: UPSC civil services examination 2019 के नतीजों का ऐलान कर दिया है. UPSC 2019 के नतीजों में प्रदीप सिंह ने पहले मकाम व जतिन किशोर ने दूसरे तीसरे मकाम पर प्रतिभा वर्मा चौथे पर हिमांशु जैन, पांचवे पर जयदेव सीएस, छठे पर विशाखा यादव, गणेश कमर भास्कर, 8वें पर अभिषेक सर्राफ, 9वें पर रवि जैन और 10वें मकाम पर संजिता महापात्रा ने अपनी जगह बनाई है. 

इस साल कुल  829 कैंडिडेट्स मुंतखब किए गए हैं. इनमें 304 जनरल के, 78  ईडब्ल्यूएस के, 251 ओबीसी के, 129 एससी के और 67 उम्मीदवार एसटी के हैं.

fallback

उम्मीदवार कमीशन की ऑफिशियली वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर जाकर सिविल सर्विसेज़ 2019 के इम्तिहानात के नतीजों के बारे में मुकम्मल जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

सितंबर 2019 में UPSCE के ज़रिए मुनअकिद तहरीरी इम्तिहानात और पर्सनालिटी टेस्ट की बुनियाद पर फहरिस्त जारी की गई थी. पर्सनालिटी टेस्ट के लिए इंटरव्यू फरवरी-अगस्त 2020 में मुनअकिद किए गए थे.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news